महिला की मौत के मामले में गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज, दो आरोपितों को जेल 

harshita's picture

RGA न्यूज़

कोतवाली के कस्बा गोरई में चार अक्टूबर को महिला की मौत के मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। दो आरोपितों को पुलिस चोरी की बाइक के मामले में जेल भेज चुकी है

गोरई में चार अक्टूबर को महिला की मौत के मामले में गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज

अलीगढ़, कोतवाली के कस्बा गोरई में चार अक्टूबर को महिला की मौत के मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। दो आरोपितों को पुलिस चोरी की बाइक के मामले में जेल भेज चुकी है। गोरई निवासी अनिल का कहना है कि उसकी बाइक 26 दिसंबर 2018 को चोरी हो गई थी। इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी थी लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। सोमवार को गांव के ही विनोद के यहां चोरी हुई बाइक खड़ी देखी थी । रात्रि आठ बजे जब बाइक मांगी तो विनोद ने दिनेश, उमेश, यतेश, पवन, राहुल को बुला लिया। घर में खींच कर पीटना शुरू कर दिया। चीख सुनकर मां रानी, बहन रेखा, पूनम, काजल मौके पर पहुंच गई। आरोपितों ने इनके साथ भी मारपीट की। रानी को धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं इस मामले में पुलिस ने उमेश व राहुल को शुक्रवार को चोरी की बाइक के साथ पकड़ कर जेल भेजा था।

बाइक नहीं मिली तो पत्नी को घर से निकाल दिया

इगलास के गांव भानऊ खुर्द निवासी रनवीर पुत्र नेनसुख का कहना है कि उसकी बेटी शालू की शादी 13 दिसंबर 2018 को काना पुत्र ओमी निवासी रारे थाना उद्योग नगर, जिला भरतपुर राजस्थान के साथ हुई थी। शादी के बाद से ससुरालीजन दहेज में बुलेट बाइक की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसकी पुत्री को प्रताड़ित किया जाने लगा। कई बार समझौता होने के बाद भी उनका व्यवहार नहीं बदला। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर विगत एक जुलाई को ससुरालीजनों ने मारपीट कर उसकी पुत्री को घर से निकाल दिया। पुलिस ने घटना के संबंध में पति कान्हा, ससुर ओमी, जेठ दिनेश, जिठानी गीता, सास कपूरी के साथ ही फुफेरा देवर भूपेंद्र, ननद शीतल निवासी वीरपुरा थाना गभाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

ससुर व जेठ ने की छेड़छाड़

इगलास कस्बा निवासी एक महिला ने ससुर व जेठ पर छेड़छाड़ की रिपोर्ट कराई है। उसका कहना है कि 22 अगस्त को पति बाहर सो रहा था। रात्रि में ससुर कमरे में आया और छेड़छाड़ की। विरोध करने पर पीटा और धमकी दी। वहीं जेठ पर भी छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोट दर्ज की है। वहीं गांव सुदामा बास निवासी सुरेशचंद्र सारस्वत का आरोप है कि शुक्रवार शाम पूर्व प्रधान भूरा सिंह, चीकू, सतेंद्र व कालू ने मारपीट की। जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.