रेलवे त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाएगा, आप भी पर्व पर ट्रेन में सफर करने वाले हैं तो जरूर पढ़ें खबर

harshita's picture

RGA न्यूज़

रेलवे त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन चलाएगा। ट्रेन संख्या 01902 नैनी स्टेशन 4.50 बजे पहुंचेगी और 4.52 बजे जाएगी। ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पर 5.40 बजे आएगी और 6.10 बजे जाएगी। ट्रेन संख्या 01902 प्रयागराज जंक्शन पर 21.35 बजे आएगी 22 बजे जाएगी। ट्रेन नैनी स्टेशन 22.23 बजे पहुंचेगी और 22.25 बजे जाएगी।

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे त्‍योहार स्‍टेशन ट्रेनाें का संचालन करेगा।

प्रयागराज, भारतीय रेलवे ने त्‍योहारों के मद्देनजर रेलयात्रियों की सुविधा के लिए प्रबंध करने की योजना बनाई है। आप भी बाहर नौकरी करते हैं या फिर व्‍यापार कर रहे हैं और त्‍योहार अपने परिवार के साथ मनाने की योजना बना रहे हैं। जाहिर है इसके लिए ट्रेन में सफर करके घर जाने वाले हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें। क्‍योंकि रेलवे ने त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन शुरू करने जा रहा है।

प्रयागराज जंक्‍शन से होकर जाएंगी ट्रेनें

रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या 01901/01902 ग्वालियर-बरौनी पूर्ण आरक्षित त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 01901 ग्वालियर से प्रत्येक शुक्रवार को 15 अक्टूबर से 26 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन संख्या 01902 बरौनी से प्रत्येक शनिवार को 16 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलेगी। इसमें एसएलआर कोच दो, सामान्य कोच सात, स्लीपर श्रेणी के 10 और एसी तृतीय श्रेणी का एक कोच रहेगा। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01902 नैनी स्टेशन 4.50 बजे पहुंचेगी और 4.52 बजे जाएगी। ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पर 5.40 बजे आएगी और 6.10 बजे जाएगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01902 प्रयागराज जंक्शन पर 21.35 बजे आएगी और 22 बजे जाएगी। ट्रेन नैनी स्टेशन 22.23 बजे पहुंचेगी और 22.25 बजे जाएग

अब बिना बाधा के चलेंगी दिल्ली-अहमदाबाद रूट पर ट्रेनें

केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन की जयपुर परियोजना के तहत अजमेर से दौराई और ब्यावर से गुड़िया खंड का 50.165 रूट किलोमीटर का रेल विद्युतीकरण कार्य पूरा होने से अब दिल्ली से अहमदाबाद रूट पूरी तरह से विद्युतीकरण हो गया। इससे इस रूट पर रेल गाड़िया बिना किसी बाधा के इलेक्ट्रिक इंजन की मदद से तेज गति से दौड़ेगीं। यात्रा और माल ढुलाई में लगने वाले समय में कमी आएगी।

इलेक्ट्रिक इंजन की ट्रेन चलेंगी

बहुप्रतीक्षित इस खंड का सीआरएस आरके शर्मा की ओर से निरीक्षण पूर्ण किया गया। इसके बाद विद्युत इंजन द्वारा स्पीड ट्रायल गुड़िया स्टेशन से अजमेर स्टेशन तक सेक्सनल स्पीड (75 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति) से किया गया, जो सफल रहा। सीआरएस की हरी झंडी मिलते ही इलेक्ट्रिक इंजन की ट्रेनें दौड़ पड़ेंगी।

कोर के महाप्रबंधक बोले

कोर के महाप्रबंधक यशपाल सिंह के कुशल नेतृत्व में अपने लक्ष्य के मुताबिक परियोजनाएं तेजी और निर्धारित समय में पूरा हो रही हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अमिताभ शर्मा के मुताबिक मिशन मोड में कार्य करते हुए कोर भारतीय अर्थव्यवस्था को भी सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.