RGA न्यूज़
हुसेनगंज थाने के नौगांव गांव के एक व्यक्ति ने दूसरे का ट्रैक्टर ट्राला दिखाकर बेचने को कहा। उसके मांगने पर चकहाता गांव निवासी सुरेश कुमार ने उसे 41 हजार रुपये भी दे दिए। दो दिन बाद वह गाड़ी के ट्रांसफर व शेष रकम देने की बात हुई
फतेहपुर, नौगांव में दूसरे का ट्रैक्टर ट्राला दिखाकर एक व्यक्ति ने पीडि़त से 41 हजार रुपये एडवांस ले लिए। गाड़ी ट्रांसफर करवाने की बात पर खरीदार उसके पास गया तो उसे अपशब्द कहकर वहां से भगा दिया गया। जिस पर पीडि़त ने रविवार को थाने जाकर ठगी की तहरीर दी।
हुसेनगंज थाने के नौगांव गांव के एक व्यक्ति ने दूसरे का ट्रैक्टर ट्राला दिखाकर बेचने को कहा। उसके मांगने पर चकहाता गांव निवासी सुरेश कुमार ने उसे 41 हजार रुपये भी दे दिए। दो दिन बाद वह गाड़ी के ट्रांसफर व शेष रकम देने की बात हुई। वह उसके गांव गया तो उक्त व्यक्ति ने रुपये देने में आनाकानी कर उसे जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया गया और रायबरेली चला गया। दहशत में पीङित ने अपने रिश्तेदार को पूरी घटना बताई जिसके बाद मामला पुलिस में गया।
पीङित सुरेश कुमार ने थाने में तहरीर दी है। जिसके बाद एसओ रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि पीडि़त की तहरीर आई है जिस पर मामले की जांच की जा रही है जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।