![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/11_10_2021-c39dd842-63a8-4ac8-912e-00e05310375e_22102710.jpg)
RGA न्यूज़
40 केंद्रों पर दो पालियों में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में 16672 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह की पहली पाली में 7126 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।
छात्रों में नहीं दिखा यूपीएससी परीक्षा का क्रेज, बरेली में नौ हजार से अधिक छात्रों ने छोड़ी प्रारंभिक परीक्षा
बरेली, जिले के 40 केंद्रों पर दो पालियों में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में 16,672 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह की पहली पाली में 7,126 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और ढाई से साढ़े चार की पाली में संख्या कम होकर 7,095 रह गई। इस तरह करीब नौ हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी।
जिलाधिकारी नितीश कुमार व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए की गई व्यवस्था और परीक्षा संचालन का जायजा लिया। दरअसल, पहली पाली में जिन छात्रों को परीक्षा देनी थी उनकी दूसरी परीक्षा दूसरी पाली में हाेनी थी। जिले में बने कुल केंद्रों पर 16,672 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। लेकिन, इसमें पहली में 7,126 उपस्थित और 9,546 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 7,095 हाजिर और 9,577 गैरहाजिर रहे। एडीएम सिटी महेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना संभावित छात्रों के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर एक अलग कक्ष की व्यवस्था की गई। मगर, ऐसा कोई परीक्षार्थी नहीं पहुंचा।
कोविड गाइडलाइन के अनुसार हुआ प्रवेश
सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग और उनके मास्क पहने होने पर ही उन्हें प्रवेश दिया गया। जो किसी कारणवश मास्क लाना भूल गए उन्हें परीक्षा केंद्र से ही उपलब्ध कराया गया। परीक्षार्थियों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती रही।
साइबर कैफे ढूंढ़ने में ही छूट गई परीक्षा
परीक्षा देने पहुंचे कई छात्र एडमिट कार्ड लाना ही भूल गए। ऐसे में परीक्षा केंद्र पहुंचने पर जब एडमिट कार्ड पास न मिला तो होश उड़ गए। ऐसे में परीक्षार्थी केंद्र के आसपास साइबर कैफे ही ढूंढ़ते रहे, जिस वजह से कुछ की परीक्षा भी छूट गई। ,
इतिहास और विज्ञान विषय से अच्छे प्रश्न थे। खुशी है कि जो पढ़ा था वही सब कुछ सामने था।
पहले पेपर में करेंट अफेयर्स के साथ ही खेल जगत से काफी प्रश्न थे। कुछ मिलाकर अच्छा पेपर था।
पिछले वर्ष से इस बार पेपर आसान आया। कोरोना से संबंधित पहले ही पेपर में चार से पांच प्रश्न थे।
कोरोना संक्रमण को हराने में सरकार का किस तरह का सहयोग रहा जैसे कई प्रश्न थे। समय से पहले ही पेपर हो गया।