RGA न्यूज़
थाना सौरिख के एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि वर्ष 2020 में उनका निकाह थाना सौरिख के ही गांव नगरिया तालपार निवासी युवक से हुआ था। पति व ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा चल रहा है।
कन्नौज, बाजार से घर वापस जा रही महिला को 21 दिन पहले पति ने तीन बार बोल कर तलाक दे दिया। मारपीट की और मुकदमा वापस लेने की धमकी दी। चेहरे पर तेजाब डालकर बदसूरत करने का प्रयास किया। पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर कार्रवाई की फरियाद की।
थाना सौरिख के एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि वर्ष 2020 में उनका निकाह थाना सौरिख के ही गांव नगरिया तालपार निवासी युवक से हुआ था। पति व ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा चल रहा है। 19 सितंबर को सुबह 11 बजे वह बहन के साथ सौरिख बाजार गई थी। वापस घर जाते समय राजापुर सरकारी अस्पताल के पास पहुंची। वहां पर बाइक से पति दो लोगों के साथ आए। बाइक रोककर पति ने मुकदमा वापस लेने को धमकाया। दो-तीन थप्पड़ मारे। मैं तुझे तलाक देता हूं, मैं तुझे तलाक देता हूं, मैं तुझे तलाक देता हूं मुंह से तीन बार बोलकर तलाक दे दिया। बहन ने रोका तो उससे भी अपशब्द कहे। बाइक पर बैठे दो लोगों ने चेहरे पर तेजाब डालकर बदसूरत करने की बात कही। पति ने बाइक में रखे झोले से नीले रंग की बोतल निकाल कर उस पर फेंकने का प्रयास किया। इस बीच कई लोग आ गए। इस पर वह लोग बाइक से भाग गए। कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दे गए। इसके बाद से वह डर की वजह से घर से बाहर नहीं निकल पा रही हैं। सीओ छिबरामऊ शिव कुमार थापा ने बताया कि थानाध्यक्ष से मामले की जानकारी की जाएगी। पुलिस टीम को पीडि़ता के गांव भेजा जाएगा। घटना की पुष्टि कर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।