

RGA न्यूज़
मेरठ के सरूरपुर के नारंगपुर में सिंचाई विभाग का कर्मचारी सोनू ससुराल आया था। उसकी पत्नी मायके में रह रही थी। वह उसे लेने के लिए नारंगपुर गया था। उसका शव खून से लथपथ मिला। स्वजन ने ससुरालियों पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
मेरठ, सरूरपुर क्षेत्र के गांव नारंगपुर में ससुराल आए सिंचाई विभाग के कर्मचारी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसकी मौत सिर में गोली लगने से हुई। स्वजन ने ससुरालियों पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह है मामला
सरूरपुर के नारंगपुर में सिंचाई विभाग का कर्मचारी सोनू ससुराल आया था। सोनू निवासी भोला की झाल का पत्नी से विवाद चल रहा था। उसकी पत्नी मायके में रह रही थी। वह उसे लेने के लिए नारंगपुर गया था। उसका शव खून से लथपथ मिला। सिर में गोली लगने से मौत हुई। स्वजन ने ससुरालियों पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक चार बहनों के अकेला भाई था। सूचना के बाद सोनू की बहन मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने मौके से तमंचा भी बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद की कुछ कहा जा सकता है
बोली बुजुर्ग महिला, मेरा पोता अपराधी है, मुझे क्यों किया जा रहा परेशान
मेरठ : 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला के पोते को गैंगस्टर के मामल में जेल भेजा जा चुका है। उसके बाद भी पुलिसकर्मी बुजुर्ग महिला के घर जाकर उन्हें परेशान कर रहे हैं। उन्होंने संबंधित सीओ से मामले की शिकायत भी की, उसके बावजूद कार्रवाई नहीं कि गई। बुजुर्ग महिला ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रोहटा रोड स्थित जवाहर नगर निवासी 82 वर्षीय सरला पत्नी डेविड के मुताबिक पोते मिलन पुत्र राजू को पुलिस गैंगस्टर के मामले में जेल भेज चुकी है। पति की मृत्यु के बाद बुजुर्ग महिला घर पर अकेली रहती है। आरोप है कि योगीपुरम व शोभापुर चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी बेवजह बुजुर्ग महिला को परेशान करते हैं। अक्सर देर रात पुलिसकर्मी उनके घर में आ जाते हैं और गाली-गलौज करते हैं। महिला ने संबंधित सीओ से मामले की शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने सोमवार को एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत सुन रहे सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह ने कंकरखेड़ा थाना प्रभारी को मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।