RGA न्यूज़
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला हाथी डूबा में सोमवार रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद में फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं गोली चलाने वाले आरोपित की तलाश की जा रही है।
सोमवार रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद में फायरिंग के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है।
अलीगढ़। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला हाथी डूबा में सोमवार रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद में फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं गोली चलाने वाले आरोपित की तलाश की जा रही है। गोली के छर्रे लगने से एक 10 साल के बच्चा घायल हो गया था। हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
यह है मामला
हाथी डूबा इलाके में रहने वाले मोहम्मद सलीम टीवी कलाकार हैं। सलीम टेलीविजन धारावाहिक साआइडी की निर्देशन टीम में शामिल हैं। सलीम का 10 साल का बेटा अब्दुल्ला सोमवार रात करीब 10 बजे घर के बाहर खेल रहा था। तभी दो नशेड़ी किस्म के लोगों के बीच झगड़ा होने लगा। दोनों पक्ष जीवनगढ़ के बताए जा रहे हैं। झगड़े के दौरान बात इतनी बढ़ी कि एक ने तमंचे से फायरिंग कर दी। इसमें गोली के छर्रे अब्दुल्ला को जा लगे। आनन-फानन अब्दुल्ला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि जुबैर व एक अन्य के तीन लोगों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसमें तमंचे से फायर हुआ है, जिसमें एक बच्चे को छर्रे लगे हैं। उसकी हालत खतरे से बाहर है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा गोली चलाने वाले युवक व जुबैर की तलाश की जा रही है।
हिस्ट्रीशीटर पर कार्रवाई कर सकती है पुलिस
अलीगढ़ : सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सोमवार रात को गोलीकांड की झूठी सूचना देने के मामले में पुलिस हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ ही कार्रवाई करेगी। अमीरनिशा निवासी हिस्ट्रीशीटर तारिक सोमवार रात को खुद थाने पहुंचा और उंगलियों में लगी चोट दिखाते हुए बोला कि साहब मेरे भाई ने मुझे गोली मार दी। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तो घटना झूठी पाई गई। मेडिकल रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि चोट किसी हादसे या गिरने के चलते लगी है। सीओ श्वेताभ पांडेय ने बताया कि एक्स-रे का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। इसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।