प्रयागराज में आधी रात प्रेमिका के घर में घुसा युवक, परिवार के लोगों ने पीटकर मार डाला

harshita's picture

RGA न्यूज़

प्रेमिका से मिलने गए एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला गया। देर रात घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ा है। घटना के बारे में छानबीन की जा रही है। दो पुलिस टीम और एसओजी संदिग्ध लोगों की धरपकड़ कर रही है

धूमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली प्रेमिका से मिलने गए युवक को पीट-पीट कर मार डाला गया।

प्रयागराज, धूमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली प्रेमिका से मिलने गए एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला गया। देर रात घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ा है। घटना के बारे में छानबीन की जा रही है। दो पुलिस टीम और एसओजी संदिग्ध लोगों की धरपकड़ कर रही है। युवती के माता-पिता और भाई को पकड़ लिया गया है। मुकदमा लिखकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

बेटी के प्रेमी को देख घेरा माता-पिता ने

बताया जाता है कि बेनी पासी पुत्र किशन पासी निवासी पोंगहट पुल सोमवार रात करीब डेढ़ बजे शिव कुमार पासी पुत्र राम सजीवन पासी निवासी भूसा वाली गली मुंडेरा के घर में चला गया था। कुछ लोगों का कहना है कि शिव कुमार पासी की बेटी से बेनी की बातचीत थी। वह रात में शिव कुमार पासी की बेटी से ही मिलने उसके घर में गया था। शिव कुमार पासी, उसका बेटा प्रभात पासी, पत्नी फूला ने मिलकर बेनी पासी को इतना मारा कि सर में,पैर में काफी चोटें आई। अस्पताल ले जाया गया वहां उसकी मृत्यु हो गई है। एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि घटना में शामिल शिवकुमार, फूला, प्रभात को पकड़ लिया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से इलाके के लोग भी स्तब्ध हैं। उनका कहना है कि रात में अचानक चीख-पुकार मची तो लगा कि कोई मारपीट हो रही है। फिर पता चला कि बेनी नाम के युवक को शिवकुमार के घर में पीटा गया है। पुलिस का कहना है कि सिर की चोट घातक साबित हुई वरना उसकी जान अस्पताल में बच सकती थी।

लगातार कत्ल की घटनाओं से परेशान पुलिस

इधर प्रयागराज में कत्ल की कई घटनाओं ने पुलिस को परेशान कर दिया है। रविवार रात ही सराय इनायत इलाके में गोली मारकर कत्ल की घटना हुई थी। पुलिस सभी घटनाओं में धरपकड़ का प्रयास कर रही है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.