बहराइच में टेम्पो और डीसीएम की जोरदार टक्कर, दो की मौके पर ही मौत; सात घायल

harshita's picture

RGA न्यूज़

बहराइच-सीतापुर हाईवे पर हरदी थाना के चहलारीघाट पुल के निकट मंगलवार की सुबह डीसीएम की ठोकर से टेंपो सवार बिहार निवासी दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि चालक समेत सात लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।

रदी थाना के चहलारी घाट पुल के निकट दूसरी दिशा से आ रही डीसीएम ने टेम्पो में टक्कर मार दी।

बहराइच, बहराइच-सीतापुर हाईवे पर हरदी थाना के चहलारीघाट पुल के निकट मंगलवार की सुबह डीसीएम की ठोकर से टेंपो सवार बिहार निवासी दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चालक समेत सात लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। सभी मजदूर सीतापुर में एक प्लाई वुड फैक्ट्री में कार्य करने जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरु की। बहराइच-सीतापुर हाईवे पर मजदूरों को लेकर टेंपो मंगलवार की सुबह सीतापुर की ओर जा रहा था। हरदी थाना के चहलारी घाट पुल के निकट दूसरी दिशा से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी। इसमें टेंपो के परखच्चे उड़ गए।

मौके पर अफरा तफरी मच गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग व पिकेट ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने टेंपो में फंसे घायलों को बाहर निकला। इस घटना में बिहार प्रांत के गोपालगंज जिले के के महमदपुर थाना क्षेत्र के परसौनी गांव निवासी 20 वर्षीय शिव कुमार साहनी व 50 वर्षीय शंभू साहनी की मौत हो गई। जबकि परसौनी निवासी 24 वर्षीय महेश, बलूहीबाजार निवासी 22 वर्षीय बेचू कुमार, 36 वर्षीय सुरेंद्र साहनी, 19 वर्षीय रवि कुमार, 22 वर्षीय नीतीश, आजमीनगर निवासी 32 वर्षीय मुकेश साहनी व टेंपो चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पाकर एसओ भानु प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। एसओ ने बताया कि डीसीएम को कब्जे में लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है

मजदूरी के लिए गांव से निकले से 17 लोग: मृतक शंभू साहनी के बेटे राजेश साहनी ने बताया की वे अपने पिता शंभू साहनी व पड़ोसी गांव बलूही बाजार, आजमीनगर से 17 लोग सीतापुर में प्लाई वुड फैक्ट्री में मजदूरी के लिए सोमवार को सुबह अपने घर से निकले। बस से देर रात सभी अयोध्या के कटरा बाजार पहुंचे। यहां वे बस मिलने के इंतजार कर रहे थे। राजेश ने बताया कि चौराहे पर खड़े एक टेंपो चालक ने सीतापुर छोड़ने की बात कहकर बैठा लिया। सभी मजदूर दो टेंपो में सवार होकर निकले। राजेश ने बताया कि उनके साथ आठ लोग जबकि दूसरे टेंपो में उनके पिता व चचेरे भाई समेत नौ लोग सवार थे। कुछ ही देर में वे सीतापुर पहुंच जाते इससे पहले हादसा हो गया।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.