RGA न्यूज़
मेरठ में यह तो हद ही होगी दिनदहाड़े डाका डाला जा रहा है। यहां शास्त्री नगर में एक फाइनेंस में घुसकर पांच बदमाशों ने डाका डाला। कंपनी के मालिक और कर्मियों को बंधक बना लिया गया। वारदात से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया।
मेरठ, मेरठ में मंगलवार को दिनदहाड़े डकैती की वारदात से हड़कंप मच गया। एक फाइसेंस में घुसे डकैतों ने 50 हजार की नकदी, ज्वेलरी और तीन मोबाइल लूट लिए, घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस संबंध में सीसीटीवी की मदद भी लेगी। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
एक बदमाश घर से बाहर रहा
यहां मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में घर के अंदर गर्वित फाइनेंस कंपनी का ऑफिस है। कंपनी के मालिक संजीव गोयल है। मंगलवार को ऑफिस में संजीव गोयल और उनकी महिला कर्मचारी बैठी हुई थी, तभी बाइक और स्कूटी पर सवार होकर पांच बदमाश घर के बाहर पहुंचे एक बदमाश घर के बाहर घूम रहा था जबकि चार बदमाश ऑफिस में पहुंच गए मोबाइल फाइनेंस कराने का झांसा देकर बदमाशों ने संजीव गोयल को पिस्टल लगाकर 50 हजार की नकदी, ज्वेलरी और तीन मोबाइल लूट लिया जाते हुए बदमाश संजीव गोयल और उनकी महिला कर्मचारी को रस्सी से बांध गए
मालिक ने शोर मचाया
बदमाशों के जाने के बाद संजीव गोयल ने शोर मचाया। उसके बाद घर के अंदर से परिवार के बाकी सदस्य ऑफिस में पहुंचे। उन्होंने संजीव गोयल की रस्सी को खोला। उसके बाद मेडिकल पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। देवेश कुमार थानां प्रभारी मेडिकल और थाना प्रभारी नौचंदी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। बदमाश जाते हुए पावर सप्लाई की डीवीआर ले गए हैं जबकि सीसीटीवी की डीवीआर बच गई।
मारपीट मामलों में नौ को हुई जेल
मोदीपुरम : कंकरखेड़ा पुलिस ने अलग-अलग मामलों में मारपीट के नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। सभी रविवार रात में मुकदमा दर्ज हुआ था। इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि पावली खास गांव में रविवार को बच्चों के झगड़े में बड़ों के बीच मारपीट हो गई थी, जिसमें कई घायल हुए थे। केस दर्ज के बाद एक पक्ष के मुस्तकीम और आकिल व दूसरे पक्ष से मोहसिन व मुसीन को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी ओर, सरधना रोड पर टेंपो चालक से किराये को लेकर मारपीट के आरोपित विपिन निवासी न्यू अशोकपुरी कंकरखेड़ा को गिरफ्तार किया। बस में सवार लोगों से मामूली बात पर मारपीट करने के आरोप में रंजीत पुत्र रामदेव निवासी मुनव्वर कलां मंसूरपुर मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है। जितेंद्र व हुकुम ङ्क्षसह उर्फ लीलू निवासी साधुनगर कंकरखेड़ा को आपस में मारपीट करने और सनी निवासी फाजलपुर कंकरखेड़ा को अपने पिता पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।