प्रयागराज में हादसों में तीन की मौत, ट्रेन की टक्‍कर से दो मजदूर की मौत व डंपर ने युवक को रौंदा

harshita's picture

RGA न्यूज़

पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से बिहार के रहने वाले दो मजदूर की मौत हो गई। दोनों मजदूर रेलवे पटरी बिछाने का काम करते थे। औद्योगिक थाना क्षेत्र के बीपीसीएल कंपनी के समीप बाइक सवार युवक की मौत व दूसरा जख्‍मी हो गया।

पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र में ट्रेन की टक्‍कर से दो मजदूर व औद्योगिक इलाके में डंपर ने युवक को कुचल दिया

प्रयागराज, प्रयागराज के हादसों में तीन की मौत हो गई जबकि एक जख्‍मी हो गया। पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से बिहार के रहने वाले दो मजदूर की मौत हो गई। इसी प्रकार औद्योगिक थाना क्षेत्र के बीपीसीएल कंपनी के समीप डंपर ने बाइक में टक्कर मारी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत व दूसरा जख्‍मी हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

रेलवे की पटरी बिछाते समय मजदूर हुए हादसे का शिकार

पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से बिहार के रहने वाले दो मजदूर की मौत हो गई। मंगलवार सुबह घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन की। दोनों मजदूर रेलवे पटरी बिछाने का काम करते थे। सोमवार रात भी काम कर रहे थे। जिन मजदूरों की मौत हुई, उनमें 22 वर्षीय गोरा मांझी पुत्र मुखी मांझी और 26 वर्षीय धर्मेंद्र मांझी पुत्र गिरजा मांझी हैं। दोनों निवासी आदमपुर, थाना महकार, जिला गया बिहार के रहने वाले थे। इंस्पेक्टर आशुतोष तिवारी का कहना है कि डीएफसीसी रेलवे लाइन के मजदूर थे। उनके घरवालों को सूचना कर दी गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया

बाइक सवार एक की मौत व दूसरा जख्‍मी

औद्योगिक थाना क्षेत्र के बीपीसीएल कंपनी के समीप बाइक से जा रहे युवक को तेज रफ्तार डंपर की टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल को आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया है।

ननकू के सिर पर डंपर का पहिया चढ़ गया

मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा निवासी 50 वर्षीय ननकऊ यादव पुत्र अशोक मंगलवार की दोपहर शहर की तरफ जा रहे थे। बीपीसीएल कंपनी के समीप कंपनी की डंपर ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया। इससे बाइक सवार गिर पड़े तो ननकू यादव के सिर के ऊपर से डंपर गुजर गई। उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाइक के पीछे बैठा उसका साथी अवधेश यादव पुत्र सियाराम यादव जख्‍मी हो गया। वह मांडा थाना क्षेत्र के लोहारी गांव का रहने वाला है। उसे एसआरएन अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ देर के लिए मार्ग पर आवागमन रुक गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को हटाकर वहां से यातायात को सुचारू बनाया।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.