RGA न्यूज़
नवरात्र के साथ ही बाजार में त्योहारों की रौनक दिखने लगी है । त्योहार के उत्साह में लोग कोरोना संक्रमण को नजरअंदाज कर रहे हैं जो कि भारी पड़ सकता है । विशेषज्ञों ने दो नए मरीज निकलने के बाद तो और भी सावधानी बरतने की जरूरत बथाई है।
त्योहार के उत्साह में लोग कोरोना संक्रमण को नजरअंदाज कर रहे हैं, जो कि भारी पड़ सकता है ।
अलीगढ़, नवरात्र के साथ ही बाजार में त्योहारों की रौनक दिखने लगी है । त्योहार के उत्साह में लोग कोरोना संक्रमण को नजरअंदाज कर रहे हैं, जो कि भारी पड़ सकता है । विशेषज्ञों ने दो नए मरीज निकलने के बाद तो और भी सावधानी बरतने की जरूरत बताई है। कहा है कि, संक्रमण से बचाव के उपाय बहुत जरूरी हैं । पहले से ज्यादा सावधानी रखें, क्योंकि अभी त्योहार के कारण भीड़-भाड़ के साथ मौसम में बदलाव भी लोगों की सेहत पर विपरीत असर डाल रहा है ।
कोविड का प्रोटोकाल जरूरी
सीएमओ डा.आनंद उपाध्याय ने बताया कि गुरुवार से नवरात्रि शुरू हो चुके हैं । इसके साथ ही दशहरा, दीपावली, भाई दूज का त्योहार भी आने वाला है । लोग त्योहार मनाएंगे और यात्रा भी करेंगे। इस दौरान जरूरी हैं कि सभी कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। अगर सभी मास्क लगाकर रखेंगे व दो गज दूरी का पालन करेंगे तो कोरोना का खतरा न के बराबर रहेगा। ज्यादा से ज्यादा लोग कोविड टीकाकरण भी कराएं। यदि सभी स्वस्थ होंगे तो तभी त्योहार पर खुशी होगी। इसलिए अब सावधानी बरतना शुरू कर दें। औरों को भी प्रेरित करें। पब्लिक हेल्थ आफिसर डा. रोहित गोयल ने बताया कि कोविड टीकाकरण को लेकर लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है। महामारी से बचने के लिए कोविड प्रोटोकाल का पालन करना जरूरी है । हमें यह बात भी समझनी चाहिए कि मास्क और शारीरिक दूरी कोरोना वायरस से ही बचने के लिए नहीं बल्कि कई अन्य तरह की बीमारियों से भी सुरक्षित बनाने में सहायक हैं । इससे संचारी रोगों से भी बचाव होगा। जनसामान्य से अपील है कि
मच्छरों से बचाव भी जरूरी
महामारी रोग विशेषज्ञ डा. शुएब अंसारी ने बताया कि इस समय जिले में डेंगू के साथ वायरल बुखार ने भी अपने पैर फैला रखें हैं ।इससे निपटने के लिए जनसामान्य को अपने आसपास पानी जमा नहीं होने देना है जिससे मच्छरों के लार्वा न पनपने पाएं । अगर, किसी को बुखार की शिकायत होती है तो अपने नजदीकी चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दवा ले लें ।
ऐसे करें बचाव
- घर से बाहर जाएं तो मास्क जरूर लगाएं
- ज्यादा देर के लिए घर से बाहर न निकलें
- बाहर निकलने के बाद मास्क को बार-बार न छुएं और न उतारें
- भीड़-भाड़ वाली जगह व बाजारों में न जाएं
- भीड़-भाड़ वाले इलाके से गुजरें तो मास्क जरूर होना चाहिए
- बाजार में कोई भी वस्तु को छूने के बाद चेहरे पर हाथ न लगाएं
- घर लौटने पर सबसे पहले मास्क को सुरक्षित स्थान पर रख
- घर आकर कपड़े व जूते अलग स्थान पर उतार दें
- नहाने या हाथों को साबुन से धोने के बाद ही लोगों के संपर्क में आएं
- बाजार से लाई गई वस्तु को ठीक से धोने या पैकेट को सैनिटाइज कराएं।