RGA न्यूज़
पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव शिवपुरिया में मंगलवार की रात चोरों ने तीन मकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपये का माल चोरी कर लिया। खास बात यह है कि तीनों मकानों में परिवार वाले आंगन में सो रहे थे।
पीलीभीत में साेते रह गए लाेग
बरेली, पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव शिवपुरिया में मंगलवार की रात चोरों ने तीन मकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपये का माल चोरी कर लिया। खास बात यह है कि तीनों मकानों में परिवार वाले आंगन में सो रहे थे, लेकिन उन्हें आहट तक नहीं हुई। घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। क्षेत्र के गांव शिवपुरिया निवासी दीनदयाल का मकान गांव के बाहरी छोर पर स्थित है।
मंगलवार की रात ग्रह स्वामी तथा परिवार के अन्य लोग मकान में ताला डालकर बाहर सो रहे थे। तभी चोरों ने मकान के मुख्य दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर प्रवेश कर लिया चोर कमरे में रखी हजारों रुपये की नकदी सहित लगभग तीन लाख रुपये का माल ले गए। इसके बाद चोरों ने गांव के ही नेतराम और दिनेश कुमार के मकानों के ताले तोड़कर प्रवेश किया यहां भी दोनों परिवार के लोग बाहर सो रहे थे। चोर नेतराम के घर से 20 हजार रुपये की नकदी समेत लगभग आठ लाख रुपये का माल ले गए हैं।
जबकि दिनेश कुमार के मकान से चोर हजारों रुपये की नकदी सहित लगभग नौ लाख रुपये का माल ले गए हैं। बुधवार को भोर में करीब चार बजे परिवार के लोग जागे तो कमरों में पहले सामान को देखकर हैरान रह गए। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए। मामले की सूचना पहले डायल 112 पुलिस को दी गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने जहानाबाद थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। एक ही रात तीन घरों में चोरी से अफरातफरी का माहौल है। जहानाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक केके वर्मा के मुताबिक़ छानबीन की जा रही है।