पंजाब में बड़ा सियासी घटनाक्रम, सिद्धू की दिल्ली में बैठक से पहले अचानक कैप्टन अमरिंदर से मिले सीएम चन्नी

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

वीरवार दोपहर बाद अचानक मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलने उनके सिसवां फार्म पर पहुंचे हैं। अब तक एक-दूसरे के विरोधी खेमें रहे दोनों नेताओं की मुलाकात से राजनीतिक कयासबाजी तेज हो ग

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलने उनके सिसवां फार्म पर पहुंचे हैं।

जेएनएन। Punjab CM Charanjit Channi Meeting Captain दिल्ली में नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर बैठक से पहले और बीएसएफ को अधिक अधिकार दिए जाने पर मचे घमासान के बीच पंजाब में बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला है। कल अचानक मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलने उनके सिसवां फार्म पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक विचार-विमर्श हुआ है। सीएम चन्नी के साथ नवविवाहित पुत्र और पुत्रवधू व उनके परिवार के सदस्य थे। पुत्र और पुत्रवधू को आशीर्वाद दिलाने के अवसर पर हुई सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और कैप्टन अमरिंदर सिंह की मुलाकात को राजनीतिक हलकों में बेहद अहम माना जा 

यह बैठक उस समय हो रही है जब कुछ ही देर बाद दिल्ली में नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत और कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के साथ होने वाली इस बैठक में ही तय होगा कि नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस प्रधान बने रहेंगे या नहीं।    

वीरवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर से उनके सिसवां स्थित फार्म हाउस पर मुलाकात की। सीएम के साथ नवविवाहित पुत्र और पुत्रवधु भी थे। 

खास बात यह है कि चन्नी और कैप्टन की मुलाकात से कुछ देर पहले सीमा सुरक्षा बल को सीमा से 50 किमी अंदर सर्च और अरेस्ट के अधिकार दिए जाने पर शिक्षा और खेल मंत्री परगट सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था। परगट ने कैप्टन पर भाजपा से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की तैयारी की जा रही है।  

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.