

RGA न्यूज़
मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल ने शपथ लेने के बाद आठ अक्टूबर को हुए दर्जनभर जिला जजों के अगले आदेश तक तबादले के अमल पर रोक लगा दी है। मुख्य न्यायाधीश गुरुवार को अचानक प्रयागराज जिला अदालत का निरीक्षण करने पहुंच गए। इससे लापरवाह न्यायिक अधिकारियों में खलबली मची रही।
आठ अक्टूबर को हुए जिला जजों के तबादले पर अगले आदेश तक अमल पर लाने पर रोक
प्रयागराज, इलाहाबाद हाई कोर्ट के महानिबंधक ने आदेश जारी कर कहा है कि मुख्य न्यायाधीश के रहने तक सभी रजिस्ट्रार, ज्वाइंट रजिस्ट्रार व डिप्टी रजिस्ट्रार अपना कार्यालय नहीं छोडेंगे। सभी अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। मुख्य न्यायाधीश के न्यायिक कार्य के अलावा प्रशासनिक काम भी करने होते हैं। यह प्रशासनिक काम या तो मुख्य न्यायाधीश सुबह 10 बजे कोर्ट में बैठने से पहले या शाम को काम समाप्त करने के बाद ही किया करते हैं। ऐसे में सम्भवत: कार्य प्रभावित न हो, इस कारण सभी रजिस्ट्रार को चीफ जस्टिस के हाई कोर्ट में उपस्थित रहने तक आफिस में बने रहने का निर्देश जारी किया गया है।
जजों के तबादले के अमल पर रोक
वहीं, मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल ने शपथ लेने के बाद आठ अक्टूबर को हुए दर्जनभर जिला जजों के अगले आदेश तक तबादले के अमल पर रोक लगा दी है। मुख्य न्यायाधीश गुरुवार को अचानक प्रयागराज जिला अदालत का निरीक्षण करने पहुंच गए। इससे लापरवाह न्यायिक अधिकारियों में खलबली मची रही। मुख्य न्यायाधीश के अपने कार्यालय में रहने तक प्रशासनिक अधिकारियों को अपने कार्यालय में उपस्थित रहने के आदेश से न्यायालयीय प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार की उम्मीद बढ़ी है।