![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/15_10_2021-aditya_22114797_10318602.jpg)
RGA न्यूज़
देवरिया में गुरुवार की रात पूजा पंडाल में युवकों के बीच हुए विवाद के दौरान हुई मारपीट में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। आनन-फानन में घायल युवक को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया जहां चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया।
आदित्य मणि उर्फ छोटू जिसकी पीट पीटकर हत्या कर दी गई।
देवरिया, शहर के सीसी रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में गुरुवार की रात लगभग 12 बजे दुर्गा पूजा पंडाल में युवकों के बीच हुए विवाद के दौरान जमकर मारपीट हुई जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल युवक को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया जहां चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद युवाओं ने अस्पताल में जमकर हंगामा कि
यह है मामला
सीसी रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के निकट दुर्गा पूजा समारोह के दौरान युवाओं के साथ मेला देखने गए आदित्य मणि उर्फ छोटू उम्र 19 वर्ष पुत्र आशुतोष मणि उर्फ बबलू निवासी रामनाथ देवरिया के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। इस दौरान आदित्य को गंभीर चोट लगी। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद रामनाथ देवरिया मोहल्ले के लोग अस्पताल में हंगामा करने लगे। चिकित्सक आक्रोशित लोगों को देख इधर-उधर भागने लगे।
अस्पताल में हंगामे की सूचना पर एसपी डा. श्रीपति मिश्र सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी भी पहुंचे। उसके बाद किसी तरह से आक्रोशित लोगों को नियंत्रित किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने बताया कि रामनाथ देवरिया मोहल्ले में युवकों के बीच हुए विवाद के दौरान आदित्य की गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
पूरी रात होती रही छापेमारी
हत्या की घटना के बाद कोतवाली पुलिस पूरी रात छापेमारी करती रही। इस दौरान सीसी रोड स्थित स्टेट बैंक की शाखा के निकट दुर्गा प्रतिमा रखने वाले आयोजक के अलावा एक अन्य युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
घटना की वजह युवाओं की पुरानी रंजिश
पुलिस की जांच पड़ताल में फिलहाल जो बात सामने आई है, उसमें रामनाथ देवरिया मोहल्ले के मनबढ़ युवाओं के दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
गम में बदला खुशी का माहौल
दुर्गा पूजा को लेकर जहां आदित्य के घर में खुशी का माहौल था, वहीं घटना के बाद आदित्य के परिवार का माहौल गमगीन हो गया है। उसकी मां व स्वजन आदित्य को याद कर बिलख रहे हैं। आसपास के लोग व रिश्तेदार बेसुध मां को सांत्वना देने के लिए पहुंचे हैं। आदित्य ओरिएंटल इंटर कॉलेज में 11 वीं का छात्र था।