
RGA न्यूज़ संवाददाता अमरजीत सिंह
बरेली:- सुभाष नगर थाना क्षेत्र के तिलक कॉलोनी के रहने वाले संजय कुमार पुत्र श्री छोटेलाल कश्यप जोकि टेलर का काम करते हैं उनकी बीवी राखी कल रात्रि गैस चूल्हे पर दूध गर्म कर रही थी अचानक गैस सिलेंडर में लीक होने के कारण आग पकड़ ली पूरा घर जलकर राख हो गया उनके सारे कपड़े जलकर राख हो गए और कीमती जेवर बर्तन भी काले पड़ गए लगभग ₹100000 का नुकसान हो गया उन्होंने बताया कोई भी गैस एजेंसी का मालिक मौके पर नहीं पहुंचा धमाका इतना तेज था पड़ोसियों की नींद खुल गई मौके पर 5 ब्रिगेड सूचना दी गई तो बहुत देर से पहुंची थाना पुलिस भी लगभग देर से ही पहुंची अगर आग बुझाने वाली गाड़ी समय पर आ जाती तो काफी समान जलने से बच जाता यह घटना रात्रि 10:30 बजे की है।