लखनऊ में टमाटर 80 के पार, प्याज पहुंचा 60 रुपये किलो; आ‍पूर्ति में कमी से कीमतों में तेजी बरकरार

harshita's picture

RGA न्यूज़

टमाटर और प्याज की कीमतें और चढ़ गई हैं। टमाटर दस रुपये किलो की तेजी के साथ 80 रुपये किलो पार कर गया है। वहीं प्याज की कीमत 60 रुपये किलो हो गई है। शुक्रवार को भी सब्जियों के दाम में कमी नहीं दिखी

लखनऊ में फिर बढ़े टमाटर और प्‍याज के दाम।

लखनऊ, टमाटर और प्याज की कीमतें और चढ़ गई हैं। टमाटर दस रुपये किलो की तेजी के साथ 80 रुपये किलो पार कर गया है। वहीं प्याज की कीमत 60 रुपये किलो हो गई है। शुक्रवार को भी सब्जियों के दाम में कमी नहीं दिखी। कारोबारी कह रहे हैं कि फिलहाल हफ्ताभर तो कीमत इन्हीं दरों के इर्द-गिर्द रहने वाली है। जब तक गैर प्रांत से आने वाली आपूर्ति में तेजी नहीं आ जाती है। चूंकि टमाटर और प्याज बैंगलुरू एवं नासिक की मंडी से आता है। वहां से ही माल तेज आ रहा है। ऐसे में रेट बढ़ने स्वाभाविक हैं। लोकल मंडी थम गई है। इससे माल की कमी है। आगामी दिनों में पड़ने वाले त्‍योहारों को देखते हुए खपत बढ़ने के आसार हैं, अगर अतिशीघ्र आपूर्ति सामान्‍य न हुई तो पिछले साल की तरह प्‍याज आंखों में फिर से आंसू लाएगा। यही हाल टमाटर का है व्‍यापारी बताते हैं कि सहालग भी करीब है इससे कीमतें चढ़ना स्‍वाभाविक है।

फुटकर मंडी

सब्जियों के दाम हफ्तेभर पहले रुपये प्रति किलो में

सब्जी- पहले -अब

टमाटर -70 से 75 -80

प्याज -50 से 55 -60

सोया मेथी 140 -150

आलू पुराना-25 से 30 -30

आलू नया -35 से 40 -40

पालक -40 -60

लोबिया -40- 60

बैंगन -40 -50

शिमला मिर्च -120 -120

धनिया-100 - 120

नींबू -80 -100

मशरूम -50 - 50 रुपये दो सौ ग्राम

महामंत्री फल एवं व्यापारी समिति दुबग्गा शाहनवाज हुसैन ने बताया कि टमाटर और प्याज में अभी दो-चार दिन में राहत मिलने के आसार नहीं हैं। लोकल मंडी से आमद खत्म हो चुकी है। ऐसे में बाहर से आने वाला माल महंगा है। आपूर्ति कम है। डिमांड ज्यादा है। आपूर्ति सामान्य होने में थोड़ा वक्त है।

फुटकर विक्रेता कुलदीप अवस्थी ने बताया कि आज भी मंडी सामान्य नहीं हुई है। फुटकर बाजार में टमाटर और प्याज की कीमतें सबसे अधिक हैं। सोया-मेथी, आलू समेत सभी सब्जियों की कीमतों में तेजी है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.