RGA न्यूज़
इगलास में खाद लेने के लिए इफको सेंटर पर सोमवार को लगी लंबी कतार देखी गयी। किसान व महिलाएं बारिश में भी छाता लेकर लाइन में लगे हुए हैं। किसानों का कहना है कि सुबह 800 बजे के सेंटर पर आए हुए हैं।
इगलास में खाद लेने के लिए इफको सेंटर पर लगी लंबी लाइन।
अलीगढ़, इगलास में खाद लेने के लिए इफको सेंटर पर सोमवार को लगी लंबी कतार देखी गयी। किसान व महिलाएं बारिश में भी छाता लेकर लाइन में लगे हुए हैं। किसानों का कहना है कि सुबह 8:00 बजे के सेंटर पर आए हुए हैं अभी तक खाद के लिए नम्बर नहीं आया है। भीड़ की देखते हुए पुलिस को व्यवस्था बनानी पड़ रही
आलू का बेल्ट माना जाता है इगलास को
विदित रहे के इगलास क्षेत्र आलू की बेल्ट माना जाता है। यहां किसानों को आलू की बुवाई से पहले ही डीएपी खाद की आवश्यकता होती है। हुक्मरान भले ही खाद की किल्लत की बात से इनकार करते हो, लेकिन सच्चाई यह है कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
खाद की कोई कमी नहीं है
इफको सेंटर प्रभारी चौधरी त्रिलोक सिंह का कहना है कि खाद की कोई कमी नहीं है। आज पांच गाड़ियां खाद की आई हैं। अब तक लगभग एक हजार बोरे बांटे जा चुके हैं। अभी आगे भी और खाद आएगा इस तरह की जानकारी मिल रही है।