सीसीएसयू में बीपीएड और एमपीएड में प्रवेश चाहिए तो पास करना होगा यह

harshita's picture

RGA न्यूज़

चौ. चरण सिंह विश्‍वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में संचालित बीपीएड और एमपीएड में जल्‍द ही प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इन दोनों कोर्स में प्रवेश के इच्‍छुक छात्र- छात्राओं को शारीरिक फिटनेस टेस्‍ट देना होगा। जिसमें पास होने के बाद ही उन्‍हें इसमें प्रवेश मिलेगा।

शारीरिक फिटनेस में पास होंगे तो मिलेगा प्रवेश

मेरठ, चौ. चरण सिंह विश्‍वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में संचालित बीपीएड और एमपीएड में जल्‍द ही प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इन दोनों कोर्स में प्रवेश के इच्‍छुक छात्र- छात्राओं को शारीरिक फिटनेस टेस्‍ट देना होगा। जिसमें पास होने के बाद ही उन्‍हें इसमें प्रवेश मिलेगा।

चौ. चरण सिंह विवि परिसर में शारीरिक फिटनेस टेस्‍ट लिया जाएगा। विश्‍वविद्यालय की ओर से हर जिले की तिथि निर्धारित कर दिया गया है। 22 अक्‍टूबर से 25 अक्‍टूबर तक फिटनेस टेस्‍ट होगा। इसमें 22 अक्‍टूबर को गाजियाबाद, हापुड़ के अभ्‍यर्थियों का शारीरिक परीक्षण होगा। 23 अक्‍टूबर को बिजनौर, शामली, सहारनपुर के अभ्‍यर्थियों की परीक्षा होगी।

24 अक्‍टूबर को गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर के छात्र शारीरिक परीक्षण में हिस्‍सा लेंगे। 25 अक्‍टूबर को मेरठ, बागपत और अन्‍य जिले के अभ्‍यर्थी शारीरिक परीक्षण में हिस्‍सा लेंगे। एमपीएड में प्रवेश के लिए 26 अक्‍टूबर और 27 अक्‍टूबर को शारीरिक परीक्षण होगा। विश्‍वविद्यालय की ओर से दोनों कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया जारी कर दी है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.