भारतीय रेलवे की अंडर-25 क्रिकेट कोचिंग कैंप में प्रयागराज के खिलाड़ी प्रथम मिश्र भी शामिल

harshita's picture

RGA न्यूज़

प्रयागराज के खिलाड़़ी प्रथम मिश्र दाहिने हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज व बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं। उनका चयन भारतीय रेलवे की अंडर-25 क्रिकेट कोचिंग कैंप में हुआ है। कैंप में प्रदर्शन के आधार पर खिलाडि़यों का भारतीय रेलवे की अंडर-25 क्रिकेट टीम का चयन होगा।

प्रयागराज के खिलाड़ी प्रथम मिश्र का चयन रेलवे की अंडर-25 क्रिकेट कोचिंग कैंप में हुआ है।

प्रयागराज, प्रयागराज शहर के युवा क्रिकेटर प्रथम मिश्र का चयन भारतीय रेलवे की अंडर-25 टीम के कोचिंग कैंप में चयनित किए गए हैं। कोचिंग कैंप 13 अक्टूबर से शुरू है जिसका समापन 11 नवंबर को हाेगा। कैंप विशाखापत्तनम में आयोजित किया जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय सूबेदारगंज में कार्यरत प्रथम के साथ इस कैंप में उत्तर मध्य रेलवे के दो और क्रिकेटर भी शामिल हैं। इसमें मुख्यालय के वरुण और झांसी के कार्तिकेय हैं।

विस्‍फोटक बल्‍लेबाज के साथ प्रथम फिरकी गेंदबाज भी हैं

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के क्रिकेट कोच दारागंज निवासी देवेश मिश्र के पुत्र प्रथम दाहिने हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हैं। बल्‍लेबाजी के साथ ही प्रथम बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज भी हैं। कैंप में प्रदर्शन के आधार पर खिलाडि़यों का भारतीय रेलवे की अंडर-25 क्रिकेट टीम का चयन होगा।

वूशु टीम में प्रयागराज के दो खिलाडिय़ों का चय

20वीं राष्ट्रीय जूनियर वूशु प्रतियोगिता में प्रयागराज के दो खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। 60 किलोग्राम बालिका वर्ग में मुस्कान उपाध्याय और 56 किलोग्राम बालक वर्ग में संतृप्त अरुण ने जगह बनाई है। उनका चयन प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर हुआ है। यह प्रतियोगिता 20 से 25 अक्टूबर को एलपीयू जालंधर पंजाब में होगी। दोनों खिलाड़ी प्रयागराज जिला वूशु संघ के अध्यक्ष शरद नाथ एवं सचिव एसएन विद्यार्थी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

पुलिस लाइन में अंतरजनपदीय खेल प्रतियोगिता

रिजर्व पुलिस लाइंस में अंतर जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ एडीजी प्रेम प्रकाश ने किया। पुलिसकर्मियों के बीच जूडो, जिमनास्टिक, वूशू, ताईक्वांडो, कराटे, फेसिंग व पेनचाक प्रतियोगी होगी। इसमें प्रयागराज जोन की प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, चित्रकूट, हमीरपुर व बांदा की कुल छह टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। निर्णायक मंडल में धीरेंद्र बहादुर ङ्क्षसह, विवेक पांडेय, रामाश्रय यादव, रामावतार यादव, रामबचन, शिवदयाल, अखिलेश श्रीवास्तव, मनोहर सिंह, प्रभाष , विक्रांत शामिल हैं। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर आइजी केपी सिंह, एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, एसपी प्रोटोकाल कुलदीप सिंह, एएसपी अभिषेक भारती, आरआइ श्रीप्रकाश दुबे व राकेश सिंह ने मौजूद रहकर खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.