इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली साउथ द्वारा भवन पब्लिक स्कूल में नारी शक्ति प्रदर्शनी व डांडिया रास कार्यक्रम

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ बरेली अवधेश शर्मा

बरेली:- इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली साउथ द्वारा आज 21 अक्टूबर को भवन पब्लिक स्कूल में नारी शक्ति प्रदर्शनी व डांडिया रास का कार्यक्रम किया गया । इस अवसर पर क्लब द्वारा उन महिलाओं को अवसर दिया गया जो घर से कार्य करती है वह अपने हुनर को एक पहचान ना होने के कारण आगे नहीं बढ़ा पाते हैं । इनरव्हील क्लब बरेली साउथ ने उन्हें एक ऐसा अवसर दिया । इस प्रदर्शनी के माध्यम से हुनरमंद महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद प्रदर्शित किए गए ।  यह प्रदर्शनी नारी सशक्तिकरण का प्रतीक है । 

इस प्रदर्शनी का उद्घाटन नीता अहिरवार (डिप्टी डायरेक्टर up govt. women welfare dept.Bly zone) जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती अहिरवार ने इनरव्हील क्लब बरेली साउथ को महिला सशक्तिकरण प्रदर्शनी के लिए बधाई दी और कहा इस तरीके की प्रदर्शनी से हुनरमंद महिलाओं में काम करने की हिम्मत आती है और यहां से  उत्पादों  की बिक्री से उन्हें प्रेरणा मिलती है । उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है और अनेक प्रकार की योजनाएं महिलाओं की लाई हुई है जिससे महिलाएं समाज में अपना स्थान बना सके और सब परिस्थितियों का सामना कर सके ।

डिस्ट्रिक्ट 311 की वाइफ चेयरमैन श्रीमती रेनू अग्रवाल व पूर्व एसोसिएशन ट्रेजरर डॉक्टर कंवल मेहरा गेस्ट ऑफ ऑनर रही । 

श्रीमती रेनू अग्रवाल ने कहा इनरव्हील अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो महिलाओं को एकजुट कर समाज में फैली कुरीतियों के विरुद्ध काम करने की प्रेरणा देती है ।

डॉक्टर कंवल मेहरा ने कहा करोना महामारी से पिछले 2 साल से हम लोग संघर्षरत हैं । आज जब हम  100 करोड़ लोगों द्वारा वैक्सीन लगवाई जा चुकी है । तब हमारी संस्था ने उस सामाजिक दायित्व निर्वाह कर यह प्रदर्शनी का आयोजन किया है । इससे जो हम लोगों में बहुत  सी निराशावादी विचारों को त्याग ने में सफल होंगे और कुछ समय उपरांत पूर्व की भांति अपने को तरोताजा महसूस करेंगे ।

 प्रदर्शनी  में डांडिया रास का भी आयोजन किया गया ।  जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । 

इनरव्हील क्लब बरेली साउथ की अध्यक्ष नीना टंडन व सचिव रूबी तनेजा ने बताया कि इस प्रदर्शनी को लगाने में नारी शक्ति की टीम का पूरा सहयोग रहा। क्लब की  रति गुप्ता ,रंजना ठाकुर ,इंदू सेठी ,संगीता अग्रवाल मिली अग्रवाल, अर्चना मलिक ,कविता अग्रवाल ,रितु अग्रवाल ,मनीषा मेहरा ,सीमा अग्रवाल, निधि गर्ग ,ममता तनेजा का विशेष सहयोग रहा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.