RGA न्यूज़
क्वार्सी क्षेत्र के जमालपुर स्थित रेलवे ट्रैक के पास गुरुवार रात से लापता एक रिक्शा चालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। शव के पास ही एक छुरा भी पड़ा मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
शहंशाहबाद मौलाना आजाद नगर निवासी 32 वर्षीय अशफाक रिक्शा चालक।
अलीगढ़, क्वार्सी क्षेत्र के जमालपुर स्थित रेलवे ट्रैक के पास गुरुवार रात से लापता एक रिक्शा चालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। शव के पास ही एक छुरा भी पड़ा मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना से आसपास के लोगों में खलबली मची हुई है।
शव के पास में मिला छुरा
क्वार्सी क्षेत्र के शहंशाहबाद मौलाना आजाद नगर निवासी 32 वर्षीय अशफाक रिक्शा चालक के साथ ही बेलदारी का काम करते थे। बड़े भाई इकबाल के अनुसार अशफाक गुरुवार शाम चार बजे घर पहुंचे थे। इसके बाद फिर कहीं जाने की कहकर निकल गए। देर रात तक घर वापस मिल जाए तो तलाश शुरू की गई। सुबह तलाशी के दौरान जमालपुर स्थित रेलवे ट्रैक के पास अशफाक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। गर्दन व हाथ पर चाकू के कई वार भी किए गए थे। पास ही एक छुरा भी पड़ा मिला। अशफाक सात भाई- बहनों में तीसरे नंबर के थे। वे एक साल के बेटे अयान के पिता थे। हत्या की खबर के बाद पत्नी शबाना व स्वजन बेहाल हैं। सीओ सिविल लाइन श्वेताभ पांडे ने बताया कि मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है, जल्द घटना का राजफाश किया जाएगा।