शाहजहांपुर में बर्बाद फसलों का मुआवजा दिलाने के लिए धरने पर बैठे सपाई, सरकार के खिलाफ शुरू की नारेबाजी

harshita's picture

RGA न्यूज़

बारिश से बर्बाद हुई फसलों का किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को सपा कार्यकर्ताओं ने खिरनीबाग चौराहे पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सपाई राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को देंगे।

शाहजहांपुर में बर्बाद फसलों का मुआवजा दिलाने के लिए धरने पर बैठे सपाई

बरेली, बारिश से बर्बाद हुई फसलों का किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को सपा कार्यकर्ताओं ने खिरनीबाग चौराहे पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सपाई राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को देंगे।

बीते दिनों तीन से चार दिन बारिश होने की वजह से जिले में तमाम किसानों की धान, सरसों, आलू, गन्ना आदि की फसलें बर्बाद हो गई। ऐसे में शुक्रवार को जिलाध्यक्ष तनवीर खां के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता धान की फसल लेकर खिरनीबाग चौराहे पर धरने पर बैठ गए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बढ़ती महंगाई में किसानों को फसल पैदा करना मुश्किल हो रहा है। अब बारिश की वजह से उनकी खून-पसीने की कमाई भी बर्बाद हो गई है

ऐसे में सरकार को सर्वे कराकर बर्बाद फसलों का मुआवजा किसानों को जल्द दिलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बैसे भी सरकार ने किसानों का अब तक सिर्फ शोषण किया है। इस मौके पर विधायक शरदवीर सिंह, महानगर अध्यक्ष कपिल वर्मा, महिला सभा की जिलाध्यक्ष गायत्री वर्मा आदि मौजूद रहे। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.