![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
बरेली:- मॉडल टाउन मैं हुआ डांस ऑडिशन बरेली बीट्स ऑफ डांस अकेडमी द्वारा आयोजित मिस्टर एंड मिस इंडिया सुपर मॉडल हंट 2018 ऑल डांस बूस्टर्स सीजन 7 के लिए बरेली की थर्ड आई डांस स्टूडियो मैं ऑडिशन हुआ जिसमें लगभग 125 मेधावी ओं ने डांस व मोल्डिंग में भाग लिया कार्यक्रम में युवाओं ने सोलो डू इट ग्रुप डांस में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी लगभग 80 मेधावी ओं ने डांस व 40 ने मॉडलिंग का ऑडिशन दिया बीटस ऑफ डांस एकेडमी के डायरेक्टर समीर खुर्शीद मोनिक शर्मा अभय भटनागर राजू निर्णायक के रूप में रहे समीर खुशी ने बताया कि रविवार को यदि कोई युवा ऑडिशन में शामिल नहीं हो सका है तो वह ऑनलाइन वीडियो से ऑडिशन देने का मौका प्राप्त कर सकते हैं डांस में तीन कैटेगरी रखी गई है 5:00 से 10:00 11 से 15 और 16 वर्ष से ऊपर एवं मॉर्निंग में 24 केटेगरी है किड्स 3:00 से 6:07 से 12 युवा 13 से 17 18 से 28 है इस शो का ग्रांड फिनाले मेरठ में आयोजित किया जाएगा मॉर्निंग के निर्णायक मंडल के जज बॉलीवुड एक्टर कायनात अरोड़ा रहेगी