![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20211022-WA0105.jpg)
RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
बरेली आज शाहमत गंज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर महान क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खान की जयंती पर एक विचार गोष्ठी हुई जिस में उपस्थित वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला ।
गोष्ठी का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव जिया उर रहमान ने किया ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा महान क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खान का जन्म शाहजहांपुर में हुआ था उन्होंने 1925 में महान क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल , चन्द्र शेखर आजाद , राजेंद्र लाहिड़ी के साथ काकोरी कांड में अपनी अहम भूमिका को अंजाम दिया था और अंग्रेजी हुकूमत को लोहे के चने चबवा दिए थे आज हम उनको खिराज हकीकत पेश करते ।
जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा ने कहा कि भारत की धरती ने आनेको लालो को जन्म दिया जिन्होंने इस देश को आजाद कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और वह शहीद होकर अमर हो गए आज देश ही नहीं पूरा विश्व उनको याद करता है ।
उपस्थित कांग्रेस जनों में जिला महासचिव जियाउर रहमान जिला महासचिव बसंत सिंह चौहान युवा नेता साहिब सिंह , मोहम्मद मुस्तफा , हाजी सुल्तान खां, राबिया अखतर, अर्चना राजपूत, नेहा, नाजिया, शगुफ्ता ,रितु मिश्रा, आदि लोगो ने भी अपने विचार व्यक्त करें ।