श्री साईं बाबा का सौ वां समाधि दिवस धूमधाम से मनाया जरूरतमंदों को कपड़े बांटे

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

बरेली:- श्री साईं बाबा का सौ वाँ समाधी दिवस श्री शिरडी साई सेवा ट्रस्ट बरेली द्वारा श्यामगंज स्थित साई सर्वदेव मंदिर में बेहद शालीनता और सादगी के साथ मनाया गया।
साईं बाबा दीन वत्सल और कष्ट हर्ता थे और उनको उनके मानव शरीर में रहते ही ईश्वर की भांति पूजा जाता था।साई बाबा दीनों और जरूरतमंदों की सहायता कर उनके कष्ट हरने में विश्वास रखते थे और उन्होंने सदैव इसी मार्ग का अनुसरण किया।यही कारण है कि उनके भक्त आज उन्हीं के मार्ग पर चलते हुए गरीबों,जरूरतमंदों और दीनों को उनकी जरूरतें पूरी करने का प्रयास कर उनके कष्ट हरने का प्रयास करते हैं।
साई बाबा के परम भक्त पंडित सुशील पाठक ने उनके पदचिन्हों पर चलते हुए श्री शिरडी साई सेवा ट्रस्ट का गठन किया और लग गए दीनों की सेवा में।आप प्रतिदिन पिछले दस सालों से श्यामगंज स्थित मंदिर पर दोपहर में भंडारा कराते आ रहे हैं जिसमे कोई भी व्यक्ति भोजन पा सकता है।इसके अलावा आप प्रति वर्ष निर्धन परिवारों की कन्याओं के निशुल्क विवाह कराते हैं।इस वर्ष 16 दिसंबर को 101 कन्याओं के विवाह होने हैं।
आज 15 अक्टूबर को साई बाबा की समाधि के सौ वर्ष पूरे होने पर सौ जरूरतमंदों को दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं का वितरण कर साईं बाबा के मार्ग पर चलने का साक्ष्य प्रस्तुत किया गया ।
चूँकि बाबा की महासमाधि का समय दोपहर 2:30 बजे का था इसलिए आज दोपहर 2:30 बजे इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में प्रसाद वितरण के दौरान शहर विधायक डॉ अरुण कुमार और पप्पू भरतौल ने अपने हाथों से प्रसाद वितरण किया।लाभार्थियों के मुताबिक कार्यक्रम में ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो साईं बाबा स्वयं उपस्थित हो गए हों।
आज जिन जरूरतमंदों को प्रसाद व सहायता प्राप्त हुई वे हैं-1-मीनू, 2-अनिल लछमी, 3-जानकी, 4-चंद्रकली, 5-पारवती, 6-धन्नो पाठियाजी, 7-पार्वती 8-ओमवती,9-मालती,19-बच्ची,11-उर्मिला, 12-रूपवती,13-तारा, 14-कौशल, 15-सावित्री, 16-जगरानी,17-करना,18-शांति, 19-तुलसा, 20-तारा, 21-उर्मिला, 22-हेमवती, 23-कमलेश, 24-कमला, 25-मंजू, 26-बॉबी, 27-पिंकी, 28-तारा, 29-तुलसा, 30-ओमवती, 31-इंद्रा, 32-विमला, 33-चन्दर, 34-सुमन, 35-रामवती, 36-ज्वालादेवी, 37-ठाकुर देइ, 38-लछमी, 39-कमलेश, 40-नेहा, 41-मुन्नी, 42-राधा, 43-उमा, 44-विद्या, 45-धर्मवती, 46-गीता, 47-जमुना, 48-मीरा देवी, 49-लछमी, 50-तमन्ना, 51-लालो देवी, 52-रामकुमारी, 53-पारवती मॉडल टाउन, 54-भागवान देइ, 55-नंनो, 56-कैशल्या, 57-हीरा, 58-पार्वती मुरारी, 59-भैरा, 60-रामकुमारी, 61-जानकी, 62-रामप्यारी, 63-रामकुमारी, 64-शांति, 65-लछमी देवी, 66-नेहा, 67-टिका देवी, 68-लीलावती, 69-कांता, 70-रामदुलारी, 71-शशि, 72-लछमी देवी, 73-नन्ना, 74-कमलेश, 75-नेहा, 76-लछमी, 77-चंद्रवती, 78-हीराकली, 79-जमुना, 80-सुकिया, 81-कुशमा, 82-रामो, 83-पार्वती, 84-मंगलिया, 85-रामप्यारी, 86-द्रौपदी, 87-हीरा, 88-सुषमा पाल, 89-पार्वती, 90-शीला देवी, 91-कांता देवी, 92-यशोदा, 93-कमला, 94-संतो, 95-सावित्री, 96-मालती, 97-चमेली, 98-पदमा, 99-भासग वती, 100-नंदरानी, 101-लछमी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री डॉ अवधेश चंद्र त्रिपाठी,संजय अयलनि,दीपाली अग्रवाल,अन्नू जायसवाल,वीरेंद्र सिंह राणा, पी सी नायक,जे सी पालीवाल,ज्ञानी कॉल सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के दौरान गौरव अरोड़ा, मनोज मूलचंदानी,चौकी इंचार्ज बिहारीपुर,साधना गुप्ता,पी के जौहरी,विकास महरा,चिम्मन सिंधी,पंडित इंद्रदेव त्रिवेदी,अनुराधा शर्मा,पाकीजा,हिमांशु दीक्षित,राजन सैनी,हितेश पाठक,अनुराधा शर्मा, चंद्र प्रभा,प्रेम सागर शर्मा ,सत्यवती पाठक,नदीम इकबाल व तमाम मीडिया कर्मी भी उपस्थित रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.