![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20211025-WA0068.jpg)
ट्रेनिंग एकेडमी कामठी नागपुर महाराष्ट्र से तीन माह का लेफ्टिनेंट प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे लेफ्टिनेंट मुशाहिद रजा का एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज बरेली में समस्त स्टाफ प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक सभी ने दिली मुबारकबाद पेश की इस इस उपलक्ष में एक बधाई समारोह का आयोजन किया गया जिसको संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य मेजर जावेद खालिद ने कहा कि श्री मुशाहिद रजा के नेतृत्व में विद्यालय की एनसीसी वाहिनी नई ऊंचाइयां प्राप्त करेगी तथा एनसीसी कैडेटस को भारतीय सेना में जाने योग बनाया जाएगा विद्यालय के प्रबंधक सैयद कमर अली ने कहां लेफ्टिनेंट मुशाहिद रजा के नेतृत्व में विद्यालय के एनसीसी कैडेट राज्य स्तर पर अपना नाम रोशन करेंगे और सेना में जाकर देश सेवा में योगदान देंगे वरिष्ठ प्रवक्ता अर्थशास्त्र डॉक्टर मेहंदी हसन ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि लेफ्टिनेंट मुशाहिद रजा एनसीसी बटालियन को गगनचुंबी ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए लिए सक्षम अधिकारी साबित होंगे और हमारे विद्यालय का नाम रोशन करेंगे इस मौके पर लेफ्टिनेंट मुशाहिद रजा ने कहा कि मैं आप लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा उन्होंने कहा कि आज विद्यालय के प्रबंधक प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ ने जिस तरह से मेरा गर्मजोशी से इस्तकबाल किया है इसका मैं हमेशा हमेशा कर्जदार रहूंगा नागरिक एकता समिति के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार रस्तोगी जिला अध्यक्ष फैजल रफीक उद्दीन मीडिया प्रभारी आदि ने लेफ्टिनेंट मुशाहिद रजा को गुलदस्ते देकर मुबारकबाद दी कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री के पी सिंह शाहिद रजा नसीम अंसारी हाफिज सरफराज अहमद मोहम्मद दानिश इमरान आलम सलीम जमाल कमाल मुस्तफा अशफाक खा मुताहिर अली राहिल खान सरित जौहरी