![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/26_10_2021-paddy_purchasing_center_incharge_upset_with_farmer_leaders_22151135.jpg)
RGA न्यूज़
पीलीभीत जनपद के पूरनपुर में स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में स्थापित धान क्रय केंद्र के इंचार्जों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर और स्लोगन लिखी हुई पट्टिकाएं लेकर धरना शुरू कर दिया है।
Iपूरनपुर मंडी समिति परिसर में धरने पर बैठे धान क्रय केंद्र प्रभारी
बरेली, पीलीभीत जनपद के पूरनपुर में स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में स्थापित धान क्रय केंद्र के इंचार्जों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर और स्लोगन लिखी हुई पट्टिकाएं लेकर धरना शुरू कर दिया है।समस्या का निस्तारण न होने पर धरना प्रदर्शन अनावरत जारी रखने की चेतावनी दी गई है। केंद्र प्रभारियों का आरोप है कि कुछ किसान नेता अनावश्यक खरीद करने के लिए हम पर दबाव बना रहे हैं।पूरनपुर के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी राम कैलाश सोनकर ने बताया कि किसान नेता मनप्रीत सिंह, बलजिंदर सिंह, गुरविंदर सिंह लगातार क्रय केंद्र प्रभारियों पर दबाव बना रहे हैं।
सेंटर प्रभारियों को अनावश्यक तरीके से खरीद करने को लेकर परेशान किया जाता है। क्रय केंद्र इंचार्ज को फंसाने की साजिश रची जा रही है। इन सभी समस्याओं को लेकर क्रय केंद्र प्रभारियों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर मंडी समिति में धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि जब तक मंडी में दलाली प्रथा और उनका उत्पीड़न बंद नहीं हो जाता तब तक वह सभी कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। धरने में सभी केंद्र प्रभारी शामिल रहे।