RGA news
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के अकराबाद क्षेत्र में युवती की हत्या के मामले में पांच संदिग्धों लोगों का नार्को टेस्ट कराने के लिए पुलिस को कोर्ट की मंजूरी मिल गई है। लेकिन इसकी प्रक्रिया संदिग्ध लोगों की सहमति के बाद ही शुरू
पांच संदिग्धों लोगों का नार्को टेस्ट कराने के लिए पुलिस को कोर्ट की मंजूरी मिल गई है।
अलीगढ। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के अकराबाद क्षेत्र में युवती की हत्या के मामले में पांच संदिग्धों लोगों का नार्को टेस्ट कराने के लिए पुलिस को कोर्ट की मंजूरी मिल गई है। लेकिन, इसकी प्रक्रिया संदिग्ध लोगों की सहमति के बाद ही शुरू होगी। फिलहाल पुलिस की ओर से संदिग्ध लोगों से बातचीत की जा रही है। इसके बाद किसी एजेंसी को पत्र लिखकर नार्को की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। इसको लेकर आरापियों में खल
यह है मामला
नौ सितंबर की सुबह अकराबाद के एक गांव में बाजरा के खेत में 18 साल की युवती का शव घर से करीब सौ मीटर दूर बाजरे के खेत में मिला। अनुसूचित जाति की युवती की हत्या की सनसनीखेज घटना ने पुलिस के होश उड़ा दिए थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, युवती के पास मोबाइल फोन भी था। लेकिन, वह नहीं मिला। हालांकि शुरुआत में एक युवक का नाम भी सामने आया। लेकिन, पूछताछ में पुलिस को ऐसा कोई सुबूत नहीं मिला, जो साबित करे कि हत्या उसी युवक ने की। इसके अलावा पुलिस 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की। लेकिन, कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस का शक कुछ अपनों पर ही गहरा गया। लेकिन, पूछताछ में सहयोग न मिलने के चलते यहां भी कोई सफलता नहीं मिल पाई। इधर, स्वजन ने शहर में घंटाघर स्थित पार्क में धरना दिया था और मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने स्वजन से कुछ समय लेकर जैसे-तैसे धरना को खत्म कराया था। इसके बाद पुलिस ने नार्को टेस्ट कराने का निर्णय लिया। इसके लिए पांच संदिग्ध लोग चिह्नित किए गए थे। टेस्ट कराने के लिए एससी-एसटी कोर्ट में आवेदन किया गया था। कोर्ट ने टेस्ट कराने की अनुमति दे दी है। सीओ सुमन कनौजिया ने बताया कि संदिग्ध लोगों की सहमति के बाद नार्को टेस्ट की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।