![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20211031-WA0178.jpg)
RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
बरेली आज शाहमत गंज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यालय पर देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न आयरन लेडी इंदिरा गांधी जी की 36 वी पुण्यतिथि शहीद दिवस और लौह पुरुष ग्रहराज्य मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 146 वी जयंती के अवसर पर एक विचार गोष्ठी हुई ।
विचार गोष्ठी से पूर्व उपस्थित कांग्रेस जनों ने देश की दोनों महान शख्सियतों, नेताओं के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करें ।
विचार गोष्टी में अपने विचार व्यक्त करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कृष्ण कांत शर्मा ने दोनों महान नेताओं के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी ने एक बड़ी जनसभा में कहा था कि यदि मैं इस देश की सेवा करते हुए मर भी जाऊं तो मुझे इसका गर्व होगा मेरे खून की हर एक बूंद इस देश की एकता और अखंडता को मजबूती प्रदान करेंगी ऐसे देश के महान नेताओं को शत शत नमन ।
जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव जिया उर रहमान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने खंड खंड में बिखरे भूभाग को एक सूत्र में बांधकर अखंड भारत के संकल्प को पूरा किया उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना पूरा योगदान दिया ऐसे महान नेता को शत शत नमन ।
उपस्थित कांग्रेस जनों में जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव जुनैद हसन एडवोकेट, जिला महासचिव बसंत सिंह चौहान, जिला महासचिव जिया उर रहमान, यूथ कांग्रेस युवा नेता साहिब सिंह, उस्मान खान , सुनील मनचंदा, कांग्रेस नेत्री नीतू गौरव , चांद मियां , अकक्षय शर्मा , देव मौर्य , फैमी खान , किरशणा निषाद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों ने अपने विचार व्यक्त किए ।