![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20211031-WA0074.jpg)
RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
बरेली:-भारत विकास परिषद ।बरेली ,सांस्कृतिक व साहित्यिक शाखा( शाखा संस्थापक श्री एस. के. कपूर ,प्रान्तीय संयोजक ) के तत्वावधान में सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 146 वीं जयंती के उपलक्ष्य में काशी वृद्धाश्रम निकट- हार्टमैन फ्लाईओवर , में वृद्ध निराश्रित लोगों को दोपहर का भोजन सदस्यों के द्वारा परोसा /कराया गया तथा उनके रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुओं को संस्था- पदाधिकारियों द्वारा वितरित किया गया।
संस्था के सचिव श्री उपमेंद्र सक्सेना एड. व कार्यक्रम संयोजक श्री अनिल सक्सेना ने कहा कि आज के भौतिकवादी युग में लोगों में अपनत्व का अभाव है, जिस कारण मानवीय मूल्यों में गिरावट आई है। जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन अपने परिवार के लिए घर बनाने में लगा दिया आज उन्हीं के बच्चों द्वारा अपने वृद्ध माता -पिता के लिए घर में कोई जगह नहीं यह अत्यंत दु:ख की बात है। आज सरदार पटेल जयंती पर संस्था ऐसे ही निराश्रित बुजुर्गों की मदद कर रही है और आगे भी करती रहेगी।
इस अवसर पर सर्व श्री संरक्षक गोपाल शरण अग्रवाल, अध्यक्ष दिलीप कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष व संयोजक अनिल सक्सेना, उपाध्यक्ष डॉ. दीक्षा सक्सेना, महिला संयोजिका डॉ. ममता गोयल, युवा संयोजक संजीव गुप्ता, अनुराग अग्रवाल, विश्वजीत कैला एवं आश्रम के संचालक श्री गोपाल अग्रवाल जी आदि उपस्थित रहे।सभी 14 वृद्ध आश्रम वासियो द्वारा शाखा को अशीशवचनों सहित आशीर्वाद प्रदान किया।