RGA News
बरेली:- श्री रामलीला परिषद दंगल कार्यक्रम बरेली जोगी नवादा में एकता युवा वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष निसार पहलवान को उत्तराखंड मंत्री रेखा जी के पति पप्पू गिरधारी जी ने शीलड देकर सम्मानित किया और गिरधारी जी ने बताया के निसार पहलवान समाज में एक अच्छा कार्य कर रहे हैं यह ना हिंदू देखते हैं ना कि मुसलमान और सभी के कामों में आते हैं इनकी समिति एक मिसाल है जो की अपना कार्य बहुत अच्छी तरीके से निभा रही है और गिरधारी जी ने निसार पहलवान को लंबी उम्र की दुआ भी दी और गिरधारी जी ने उनकी टीम का उत्साह बढ़ाया निसार पहलवान ने कुछ पहलवानों को मेडल पीना कर सम्मानित किया उनकी पूरी टीम उनके साथ मौजूद रही अमान हुसैन बंटु अतुल पांडे जी शाखा सहगल संजीव भैया इरशाद अंसारी भूरा भाई हनीफ मियां सुमित वर्मा राहुल कुमार अब्दुल जब्बार वाहिद मियां नदीम भाई नसीमुद्दीन ईशान खान आमिर हुसैन फैज मोहम्मद फरीद उल हसन फरमान खान और प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद मुस्तफा अली आदि मौजूद रहेk