तंज़ीम उल्माए इस्लाम ने DM के माध्यम से राष्ट्रपति को त्रिपुरा राज्य में हालत खराब होने को लेकर दिया

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बरेली ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा

बरेली.. तंज़ीम उल्माए इस्लाम ने DM के माध्यम से राष्ट्रपति को  एक मैमोरैंडम दिया है जिसमें राष्ट्रपति से मांग की गई है के त्रिपुरा राज्य में लाईन आडर की सूरते हाल बहुत खराब है इसलिए वह पर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए।

दरगाह आला हजरत से जूडी तंजीम उल्माए इस्लाम के राष्ट्र महा सचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने जुलूस का नेतृत्व किया, और कहा कि त्रिपुरा राज्य में अल्पसंख्यकों के मकानों और दुकानों में आग लग दी गई है,एक दर्जन से ज्यादा इबादत गाहो में तोड़ फोड़ की गई है, असामाजिक तत्व हुकूमत की सरपरस्ती में पूरे राज्य में सम्प्रदायिक माहौल बना दिया है इसलिए हमारा राष्ट्रपति जी से मुतालबा है के तत्काल प्रभाव से अपने इख्तियारात का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रपति शासन लग दिया जाएं।

मौलाना ने आगे कहा कि इबादत गाहो व आवाम की हिफाजत के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, त्रिपुरा की घटना से जो दहशत का माहौल बना हुआ है उसको सामान्य स्थिति में लाने का प्रयास किया जाए, दोशीयो के विरुद्ध गम्भीर घाराओ में मूकदमा क़ायम करके कठोर कार्रवाई वाही की जाएं,इन दंगों में जिन लोगों के परिवार वालों की जान‌ माल की हानि हुई है उन सभी लोगों को उच्च मुआवजा दिया जाये।

ज्ञापन देने वालें लोगों में मुख्य रूप से मौलाना मुजाहीद हूसैन,हाजी नाजिम बेग,खलील कादरी,सय्यद तइयब चिस्ती, मौहम्मद जूनैद कादरी,जारिब गद्दी,हसीब खां, जाहिर अहमद,साहिल रजा कादरी आदि मौजूद रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.