![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20211101-WA0091.jpg)
RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
फरीदपुर (बरेली)। कस्वा के किशोर चंद कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं ने स्काउट गाइड कैंप के माध्यम से गाइड के गुण सीखे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार अमित तोमर एडवोकेट ने छात्राओं को विभिन्न टिप्स दिए और कहा सभी का आदर करें, सामाजिक कार्य में रुचि बढ़ाएं तभी आपके सपने साकार होंगे। किसी भी कार्य को करने से पहले उसकी तैयारी करें कोशिश करें अच्छा से अच्छा हो और स्वयं अच्छे बनने का प्रयास करें। कैम्प की शुरुआत में प्रधानाचार्य डॉ. बीनू सिंह ने मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेवी अमित तोमर एडवोकेट का बैज लगाकर स्वागत किया। इसके बाद छात्राओं को असेंबल करके गाइड प्रार्थना करवाई। बच्चों को स्काउट गाइड के चिन्ह की जानकारी दी तथा नियमों को बताया फिर बच्चों को टेंट लगाना सिखाया व फूड प्लाजा करवाया जिसमे बच्चे अपने घर से अलग-अलग तरीके का पकवान बनाकर लाये और स्काउट गाइड की अलग अलग तरीके की तालियां और गेम्स खिलवाये। इस अवसर पर स्काउट गाइड के मंडल प्रभारी वैभव गौड, ट्रेडिंग काउंसलर मिताली महाजन और रोशनी गौड़, विद्यालय के सभी प्रवक्ता एवं स्टाफ का विशेष सहयोग मिला।