![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20211031-WA0121.jpg)
RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
आज दिनांक 31 अक्टूबर रविवार को पूर्ब निर्धारित कार्यक्रमानुसार बेसिक शिक्षा कल्याण समिति बरेली की बैठक 11 बजे से गुरु कृपा रेस्टोरेंट निकट रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय गेट के सामने बरेली में सम्पनय हुई जिसमें जिलाध्यक्ष प्रेमपाल गंगवार एबम महासचिव अरविंद शर्मा नें अपनी जिला कार्यकारणी की बिधिबत घोषणा की बैठक में मुख्याथिति के रूप में समिति के प्रदेश अध्यक्ष मा0 सर्वेश पाठक जी उपस्थित रहे उनके साथ प्रदेश कार्यकारणी के महासचिव राजीव यादव सचिव नितिन शर्मा,मनोज शर्मा,उपाध्यक्ष बालेदिन पाल रामकृष्ण शुक्ला, विजय बहादुर सक्सेना,कोषाध्यक्ष मो0 फराज प्रवक्ता हिरदेश सिंह,संयुक्त सचिव अवनींद्र स्नातक ,ग्रीश पटेल थे सबसे पहले मा0 प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश पाठक ने मा सरस्वती जी की बन्दना कर माला अर्पण की इसके बाद लौह पुरुष पटेल जी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की
बैठक में प्रदेश कार्यकारणी का विस्तार करते हुए मुकेश शर्मा जी निवासी बुंची को प्रदेश संगठन में प्रदेश प्रबक्ता की जुम्वेदारी सौपी
मुख्याथिति सर्वेश पाठक नें अपने सम्बोधन मेंकहा की
बेसिक शिक्षा कल्याण समिति स्कूलों के हितार्थ सदैव तत्पर रहती है जिसका उद्देश्य स्कूल संचालकों को संगठित करना, स्कलो की समस्याओं को सुलझाना,एबम आपसी एकता बनाए रखना एबम स्कूलों का भविष्य सुर्क्सित करना है
इसके बाद जिला अध्यक्ष नें अपनी कार्यकारणी की घोषणा की जिसमें प्रमुख महासचिव अरविंद शर्मा,उपाध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता,खूब चंद पटेल,महासचिव मो0 आरिफ एल्बी,आसिफ अली,रामानंद यादव,सचिव सन्तोष गंगवार,मो0 कयूम अली ,शेर सिंह कश्यप,हरेंद्र सिंह राजपूत,संयुक्त सचिव जुनैद रजा, मनोज शर्मा,आदेश बालियान, विनोद कुमार चौहान,प्रवक्ता,मोहन लाल बौद्ध कानूनी सलाहकार संतोष यादव एबम कार्यकारणी सदस्य राजीव मिश्रा को बनाया गया
इसके बाद महानगर प्रभारी के पी सिंह राठौर ने अपनी महानगर कार्यकारणी की घोषणा की जिसमे उपाध्यक्ष खुर्शीद अहमद,अमित पाण्डेय, सचिव सत्यपाल सिंह यादव,बी के पाण्डेय,संयुक्त सचिव मो0 मिराज
बनाया गया है
बैठक में बिथरी चैनपुर ब्लॉक के अध्यक्ष ग्रीश क्नॉजिया,मीरगंज ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र देव आर्य,भुता ब्लॉक अध्यक्ष भीम सेन,ब्लॉक फरीदपुर के अध्यक्ष मुनेंद्र सिंह यादव,फरीदपुर शहर अध्यक्ष राजीव वर्मा, एबम उनकी कमेटी का स्वागत किया गया
जिला एबम महानगर में कुछ पद रिक्त रखे गए हैं जो बाद में भरे जाएंगे शीघ्र ही अन्य ब्लॉकों में अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी
जिला अध्यक्ष प्रेमपाल गंगवार ने सभी अपने स्कूल साथियों से कहा कि किसी भी स्कूल साथी का उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा संगठन स्कूल संचालकों के साथ है
बैठक को अन्य साथियों ने भी सम्बोधन किया
इस अबसर पर प्रदेश महासचिव राजीव यादव नें समिति के कार्यो उद्देश्यों को बताया
बैठक में प्रमुख रूप से विजय कुमार मिश्रा,प्रमोद शर्मा,हरेंद्र सिंह,उमाकांत मौर्य, हिमांशु पटेल,बी के पाण्डेय, सहित अनेक स्कूल संचालक उपस्थित हुए संचालन रामकृष्ण शुक्ला ने किया