मतदाता सूची में रहेेगा नाम तभी कर सकेंगे मतदान, जानें अहम बातें

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

UP Vidhan Sabha Chunav 2022 प्रतापगढ़ के अपर जिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ल ने कहा कि मतदाता सूची में नाम अंकित कराकर ही हम अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। सभी लोग ध्‍यान दें कि जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है अवलोकन कर लें

यूपी विधान सभा चुनाव में मतदान करने से संबंधी आवश्‍यक जानकारी भी जानें।

प्रयागराज। उत्‍तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 की तैयारी की जा रही है। निर्वाचन आयोग की ओर से एक नवंबर से मतदाता सूची में बदलाव की कवायद शुरू हो गई है। प्रतापगढ़ में नगर के एमडीपीजी कालेज में एडीएम ने इसकी शुरुआत की। इसमें एक जनवरी 2022 को 18 साल के होने वाले युवाओं को सूची में शामिल करने पर जोर दिया गया। यहां इस बार को जरूर जानें कि मतदाता सूची में नाम जिनका शामिल नहीं है, वह वोट नहीं दे सकेंगे।

मतदाता सूची में नाम अंकित कराकर ही वोट दे सकेंगे : अपर जिलाधिकारी

अपर जिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ल ने कहा कि मतदाता सूची में नाम अंकित कराकर ही हम अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। सभी लोग ध्‍यान दें कि जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, अवलोकन कर लें। सूची में अपना नाम अवश्य शामिल करा लें। उन्होंने 10 छात्राओं को मतदाता बनाया और उनका नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करने के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया।

उप जिलाधिकारी ने दिया आवश्‍यक सलाह

उप जिलाधिकारी सौम्य मिश्र ने कहा कि सभी छात्र- छात्राएं जो 18 वर्ष की आयु पूरी करते हों, मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य शामिल करा लें। आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो मनोज मिश्र ने कहा कि मताधिकार, लोकतंत्र की खूबसूरती है जिसे संबलता प्रदान करने तथा सजाने व संवारने के लिए आवश्यक है कि हम मतदाता बनें। अपने अधिकार का प्रयोग करें। छात्र-छात्राएं अपने आसपास के लोगों को जागरूक कर सभी को मतदाता बनने के लिए प्रेरित कर

मताधिकार लोकतंत्र की नींव है : डा. छवि नारायण

संचालन कर रहे वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष डा. छवि नारायण पांडेय ने कहा कि मताधिकार लोकतंत्र की नींव है। लोकतंत्र को संजीदा रखने के लिए यह आवश्यक है कि हम लोग मतदाता नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण के इस कार्य को पूरी तन्मयता से करें। डा. मोहम्मद अनीस ने कहा कि मतदेय स्थल पर मतदाता सूची सात नवंबर, 13, 21 व 27 नवंबर को उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम में प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी सुधीर सिंह,डा. विंध्याचल सिंह, डा. डीके पांडेय, डा. किरण मिश्र, डा.अमिता मिश्रा, डा. गीता शुक्ला आदि ने छात्र -छात्राओं को प्रेरित किया।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.