RGA न्यूज: लखनऊ
उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव में नौ सीटों पर जीत हासिल करने के बाद मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा को अवसरवादी बताते हुए बसपा को समय रहते संभलने की सलहा दे डाली।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का अवसरवादी चेहरा एक बार फिर सबके सामने आ गया है। सपा दूसरों से ले तो सकती है, लेकिन दे नहीं सकती। अप्रत्यक्ष रूप से बसपा को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि वह समय रहते संभल जाए।
बतादें कि शुक्रवार को प्रदेश की दस राज्यसभा सीटों के लिए मतदान हुए। बीजेपी ने नौ सीटों पर जीत हासिल की। वहीं, सपा ने एक सीट अपने नाम की। विधायकों की क्रॉस वोटिंग के चलते बसपा को इन चुनावों में तगड़ा झटका लगा है। उम्मीदों के मुताबिक बसपा के खाते में जाने वाली एक सीट भी बीजेपी की झोली में चली गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस जीत के लिए सभी सहयोगी दलों और बीजेपी के विधायकों का आभार व्यक्त किया। साथ ही चुनाव में सहयोग करने आए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का भी धन्यवाद किया।