![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20211105-WA0047.jpg)
RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
बरेली:- दीपावली के मौके पर कोहाड़ापीर बाजार में अनोखी पहल देखने को मिली,समाजसेवियों और व्यापारियो ने सभी लोगों को मिठाई खिलाकर दीपावली के पर्व पर भाईचारे के सन्देश का आम करने की अपील की।
जनसेवा टीम ट्रस्ट के अध्यक्ष पम्मी वारसी ने कहा कि त्यौहार हम सबको प्रेम के साथ मिलनसारी का संदेश देते हैं हम सबको त्यौहार के पर्व पर भाईचारे और सौहार्द्र का संदेश देना चाहिए।
समाज सेवा मंच के अध्यक्ष नदीम शम्सी व जनसेवा टीम के महासचिव डॉ सीताराम राजपूत ने कहा कि खुशियों के साथ मिलजुलकर हर पर्व मनाते रहे।
इस मौके पर शेखर अग्रवाल,ठाकुर प्रताप सिंह, अमित,अखिलेश पाठक,हाजी यासीन कुरैशी,सीताराम राजपूत, साकिब रज़ा खां,नदीम खान,शोएब खान आदि ने भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया।