उज्जला योजना के गैस सिलेंडरों में फैली भर्ष्टाचारी, रुपए लेकर दिए जारहे हैं गैस सिलेंडर

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा

बरेली नवाबगंज तहसील के गांव इनायतपुर की गैस एजेंसी में उज्जला योजना के अंतर्गत फ्री में बांटे जाने वाले गैस सिलेंडरों में हो रही धांधली और भ्रष्टाचारी की खबरें आम हो गई हैं जो गैस सिलेंडर फ्री में दिए जाने की योजना है उन सिलेंडर को भ्रष्ट गैस एजेंसी धारक खुलेआम पैसे लेकर दे रहे हैं जो उपभोक्ता पैसे देने में असमर्थता दिखाता है उस उपभोक्ता को सिलेंडर ना देकर किसी और को दे दिया जाता है ऐसा ही एक मामला नवाबगंज से गरगईया की रहने वाली  जन्नती बेगम का है जन्नती बेगम का कहना है की हमें उज्जला योजना के अंतर्गत एक गैस सिलेंडर चूल्हा और रेगुलेटर दिया गया लेकिन हमसे  15 सो रुपए वसूले गए जन्नती बेगम का उपभोगता वितरक संख्या 111878768 है जबकि उपभोगत्ता जन्नती बेगम ने कहा कि उज्जवला योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परिवारों को सिलेंडर फ्री में दिए जाएंगे यह सुनते ही गैस एजेंसी वितरक भड़क  गया और बुरा भला कहने के साथ ही हम से 15 सो रुपए वसूले तब गैस सिलेंडर दिया गया  इसी गांव की रहने वाली रईसन बेगम का भी ऐसा ही आरोप है उनसे भी सिलेंडर और गैस चुला देने के 15 सो रुपए वसूले गए यह वसूल याबी  सत्येंद्र भारत गैस एजेंसी के उप केंद्र गरगईया के सद्दाम नाम के वितरक ने की है  रईसन का उपभोता वितरक संख्या 112528493 है ऐसा आरोप दोनो उपभोगता महिलाओं ने लगाए हैं  गरगैया गांव में बड़ी संख्या में उज्जवला योजना के अंतर्गत सिलेंडर बांटे गए लेकिन सभी से धन की वसूली की गई है हैलेकिन स्थानिये प्रशासन अपनी आंख मूंदे बैठे है गरीब की कोई चिंता नहीं  करता है अगर गहनता से जांच की जाय तो बड़ी संख्या में घपले बाजी सामने आ सकती है 

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.