![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20211107-WA0108.jpg)
RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
बरेली नवाबगंज तहसील के गांव इनायतपुर की गैस एजेंसी में उज्जला योजना के अंतर्गत फ्री में बांटे जाने वाले गैस सिलेंडरों में हो रही धांधली और भ्रष्टाचारी की खबरें आम हो गई हैं जो गैस सिलेंडर फ्री में दिए जाने की योजना है उन सिलेंडर को भ्रष्ट गैस एजेंसी धारक खुलेआम पैसे लेकर दे रहे हैं जो उपभोक्ता पैसे देने में असमर्थता दिखाता है उस उपभोक्ता को सिलेंडर ना देकर किसी और को दे दिया जाता है ऐसा ही एक मामला नवाबगंज से गरगईया की रहने वाली जन्नती बेगम का है जन्नती बेगम का कहना है की हमें उज्जला योजना के अंतर्गत एक गैस सिलेंडर चूल्हा और रेगुलेटर दिया गया लेकिन हमसे 15 सो रुपए वसूले गए जन्नती बेगम का उपभोगता वितरक संख्या 111878768 है जबकि उपभोगत्ता जन्नती बेगम ने कहा कि उज्जवला योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परिवारों को सिलेंडर फ्री में दिए जाएंगे यह सुनते ही गैस एजेंसी वितरक भड़क गया और बुरा भला कहने के साथ ही हम से 15 सो रुपए वसूले तब गैस सिलेंडर दिया गया इसी गांव की रहने वाली रईसन बेगम का भी ऐसा ही आरोप है उनसे भी सिलेंडर और गैस चुला देने के 15 सो रुपए वसूले गए यह वसूल याबी सत्येंद्र भारत गैस एजेंसी के उप केंद्र गरगईया के सद्दाम नाम के वितरक ने की है रईसन का उपभोता वितरक संख्या 112528493 है ऐसा आरोप दोनो उपभोगता महिलाओं ने लगाए हैं गरगैया गांव में बड़ी संख्या में उज्जवला योजना के अंतर्गत सिलेंडर बांटे गए लेकिन सभी से धन की वसूली की गई है हैलेकिन स्थानिये प्रशासन अपनी आंख मूंदे बैठे है गरीब की कोई चिंता नहीं करता है अगर गहनता से जांच की जाय तो बड़ी संख्या में घपले बाजी सामने आ सकती है