बाइक पर घर लौट रहे थे दो मित्र, प्रयागराज के पूरामुफ्ती में ट्रैक्टर की टक्कर से मौत

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

बदलेपुर गांव निवासी महेंद्र कुमार (35) पुत्र रामसुमेर अपने दोस्त कुलदीप (34) पुत्र मुन्नीलाल के साथ पूरामुफ्ती के टिकरी गांव स्थित अपनी ससुराल गया था। वहां कुछ देर रहने के बाद वह कुलदीप के साथ वापस बदलेपुर में घर लौट रहा 

बेकाबू ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।

प्रयागराज। शहर के पश्चिमी छोर पर पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के निकट बेकाबू ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। ये दोनों कोखराज के बदलेपुर गांव में घर लौट रहे थे तभी यह अनहोनी हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर छोड़कर ड्राइवर भाग गया। दोनों मृतकों के परिवार के लोग दुखद खबर पाकर रोते-बिलखते वहां पहुंच गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को थाने पहुंचाया साथ ही शवों को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय

ससुराल से निकलने के कुछ ही पल बाद अनहोनी

कौशांबी जनपद के कोखराज इलाके के बदलेपुर गांव निवासी महेंद्र कुमार (35) पुत्र रामसुमेर अपने दोस्त कुलदीप (34) पुत्र मुन्नीलाल के साथ पूरामुफ्ती के टिकरी गांव स्थित अपनी ससुराल गया था। वहां कुछ देर रहने के बाद वह कुलदीप के साथ वापस बदलेपुर में घर लौट रहा था। वे दोनों जैसे ही सबदरजंग चिरैयानाला मोड़ के समीप पहुंचे तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। दोनों को गहरी चोट पहुंची। गांव वाले वहां पहुंचे तो क्षतिग्रस्त बाइक के पास महेंद्र और कुलदीप रक्तरंजित पड़े थे। ट्रैक्टर खड़ा था लेकिन चालक फरार था। कुछ देर में खबर पाकर पूरामुफ्ती थाने की पुलिस वहां पहुंची। इसी बीच घटना की जानकारी मिली तो महेंद्र की ससुराल वाले आए और उन्होंने यह दुखद जानकारी उसके घर बदलेपुर में फोन से दी। फिर परिवार के लोग आए और शव देखकर बिलखने लगे। फिर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

स्कूल जा रही छात्रा को बाइक ने मारी टक्

कौशांबी में करारी क्षेत्र के म्योहर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज की कक्षा नौ की छात्रा उर्मिला (16) पुत्री धर्मदास निवासी फजिलाबाद सोमवार सुबह स्कूल जा रही थी। वह स्कूल के लिए म्योहर की तरफ तभी तेज रफ्तार से गुजरी बाइक ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल छात्रा को गांव के कुछ लोगों उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां छात्रा की स्थिति गंभीर है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.