![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_11_2021-27_12_2020-pradosh-vrat-2020_21209406_22228954.jpg)
RGA news
प्रदोष व्रत2021 ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से व्यक्ति के सभी दुःख और दर्द दूर हो जाते हैं। मार्गशीर्ष महीने का प्रदोष व्रत गुरुवार को है। इस दिन व्रत करने से शत्रुओं का दमन होता है। अतः शत्रु विजय के लिए प्रदोष व्रत अवश्य कर
2 दिसंबर को है प्रदोष व्रत, जानें-भगवान शिवजी की पूजा का समय, विधि और महत्व
प्रदोष व्रत: हर महीने की कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को प्रदोष व्रत मनाया जाता है। इस प्रकार मार्गशीर्ष महीने में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी का प्रदोष व्रत 2 दिसंबर को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान भोलेनाथ और माता-पार्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से व्यक्ति के सभी दुःख और दर्द दूर हो जाते हैं। मार्गशीर्ष महीने का प्रदोष व्रत गुरुवार को है। इस दिन व्रत करने से शत्रुओं का दमन होता है। अतः शत्रु विजय के लिए प्रदोष व्रत अवश्य करें। आइए, व्रत पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत महत्व जानते हैं-
प्रदोष व्रत महत्व
पुराणों में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है। इस व्रत को करने से कई ऋषि-मुनियों को भगवद्धाम की प्राप्ति हुई है। स्वंय महर्षि सूतजी ने प्रदोष व्रत के बारे में बताया है। उनकी मानें तो जब पृथ्वी पर अधर्म की प्रधानता हो जाएगी और व्यक्ति इच्छापूर्ति हेतु जघन्य पाप करने लगेगा। तब प्रदोष करने से समस्त पापों से मुक्ति मिलेगी।
प्रदोष व्रत पूजा मुहूर्त
व्रती भगवान शिव जी एवं माता पार्वती की पूजा-उपासना दिनभर कर सकते हैं। इस दिन त्रयोदशी की तिथि 1 दिसंबर को रात्रि 11 बजकर 35 मिनट से प्रारंभ होगा और 2 दिसंबर को रात्रि में 8 बजकर 26 मिनट पर समाप्त होगी। इसके अलावा, साधक चौघड़िया मुहूर्त में भगवान शिवजी और माता पार्वती की पूजा आराधना कर सकते हैं।