![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News bly
बरेली:- ग्राम दियोरिया अब्दुल्लागंज नीम वाले दादा मियाँ हुजूर के उर्स में दंगल हुआ, जिसमे दूर दराज के पहलवानों ने कुश्ती लड़ी,
शाहबाद, दिल्ली, हल्दी, के पहलवान आये।
आलिम खान और फ़ैज़ की कुश्ती हुई।
शोएल पहलवान दियोरिया और शहजादे पहलवान शेरगढ़ की कुश्ती हुई, दोनों को 3 मिनट का टाइम मिला,
खूब कस दम लगाया बराबर की कुश्ती छूटी, दोनों पहलवानों पर उर्स कमेटी की तरफ से 500 रुपये का इनाम रखा गया।
बराबर की कुश्ती छूटने पर शारिफ हुसैन समाजसेवी व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) मीडिया प्रभारी एवं उर्स कमेटी सदर के पुत्र माहिर हुसैन ने दोनों पहलवानों को इनाम दिए।
दंगल में मो0 शाकिब, रज्जन बेग, जाबिर हुसैन विक्की खान, शकील खान आदि मौजूद रहे।