
RGA News मेरठ
बुलंदशहर। खुर्जा में नेशनल हाईवे 91 पर गांव ऊंचागांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में रोडवेज बस घुस गई। हादसे में दंपति सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। खुर्जा डिपो की रोडवेज बस रविवार तड़के दिल्ली से अलीगढ़ जा रही थी। अरनिया थाना क्षेत्र में हाईवे पर ऊंचागांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में रोडवेज बस जा घुसी। हादसे के बाद सवारियों में चीख पुकार मच गई। बस में सवार दंपति समेत तीन लोगों की इस हादसे में मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों में अमर सिंह (45) पुत्र परशुराम निवासी कमले पुरवा जनपद कन्नौज और उनकी पत्नी श्रीदेवी (40) तथा अवधेश (30) पुत्र भागीरथ निवासी बड़ागांव जालौन हैं। घायलों में हरीश चंद्र निवासी दिल्ली, मोहित, शानू शुभम दीक्षित निवासी फर्रुखाबाद, मोनू निवासी कन्नौज, असलम, फारूक और इस्लाम निवासी अलीगढ़ आदि शामिल हैं। थाना पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित करते हुए तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे का कारण रोडवेज बस चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे का कारण क्या रहा, इसकी जांच की जा रही है।