![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News bly
बरेली:- 100 वें उर्से आला हजरत में देश-विदेश से बरेली पहुचे जायरीन की बेशुमार भीड़ देख कारोबारी से लेकर अकीदतमंद जहा गदगद है वहीं सरकारी अमला भी हर तरह से यातायात व्यवस्था से लेकर हर सम्भव सुविधा मुहैया करने में रातदिन एक किये हुए है। पूरी तरह से निगरानी रखे जोन के पुलिस मुखिया एडीजी प्रेम प्रकश रविवार की दोपहर खुद जायजा लेने उर्से स्थल पहुच गए और फिर वहां से पैदल ही अपने पुलिस अमले के साथ पूरे शहर का जायजा लिया और अपने सिपहसलारों को सख्त हिदायत देते हुए सारी व्यवस्थाएं चुस्त रखने कहा है। एडीजी ने अपने स्तर से पूरे शहर की निगरानी रखने को अपनी खुफियां टीम को भी लगाया है ताकि ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस स्टाफ पर भी नजर रखी जा सके।