
राज्यसभा चुनाव नतीजे के बाद मायावती ने शनिवार को बीजेपी को आड़े हाथ ले लिया और कहा कि भाजपा सपा के एक साथ आने से BJP की मुश्किल बढ़ी है बसपा सपा गठजोड़ तोड़ने के लिए BJP तमाम तरह की कोशिश कर रही है मायावती ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए गेस्ट हाउस कांड का भी उल्लेख किया और उस घटना के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को जिम्मेदार नहीं माना मायावती ने कहा कि बीजेपी 2 जून 1995 के गेस्ट हाउस कांड की याद दिला रही है यह हत्या करने की साजिश थी bjp उस घटना में शामिल पुलिसकर्मियों को आज बडावदा दे कर क्या साबित करना चाहती है क्या वह मेरी हत्या चाहती है जब स्टेट गेस्ट हाउस कांड हुआ था तब अखिलेश राजनीति में नहीं थे बसपा प्रमुख ने कहा जब यह साउथ कांड हुआ था उस समय जिस पुलिसकर्मी ने खड़े होकर कराया था उसी को योगी ने बनाया है मेरी हत्या करने के मकसद से कराए गए कार्य के सबसे बड़े जिम्मेदार आदमी को BJP बनाने के पीछे BJP साजिश तो नहीं कर रही है मायावती ने कहा कि जब से सपा बसपा की नजदीकी बड़ी है BJP की मुश्किल बढ़ गई है जब गठबंधन को तोड़ने के लिए बीजेपी की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हुई