![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज: फरीदपुर/बरेली
फरीदपुर। कस्बे व देहात क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी घटना ताबड़तोड़ हो रही है। कई महीनों से गिरोह पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। गिरोह बराबर वारदातों को अंजाम दे रहा है पुलिस घटनाओं को छुपाने के चक्कर में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के लिए पीड़ित को महीनों तक टरकाती रहती हैं ।इसी क्रम में पुलिस ने शनिवार को 15 दिन बीतने के बाद बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज किया बेहरा गांव के मुशाहिद पुत्र सरवर खान ने बताया कि 9 मार्च को घर के बाहर खड़ी उनकी सुपर स्प्लेंडर गाड़ी अज्ञात चोर चुरा ले गए। घटना की तहरीर दूसरे दिन सुबह आकर थाने पर दी परंतु पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया मामला पुलिस के आला अधिकारियों के संज्ञान में आने पर शनिवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।