यूपी में कल से जुगाड़ से नहीं मिलेंगे वाहनों के नंबर, नई गाड़ी डीलर से लेते ही जनरेट होगी संख्या

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

यूपी में नई गाड़ी के लिए अच्छा नंबर पाने को अब जुगाड़ नहीं चलेगा। शुक्रवार शाम से नई व्यवस्था (आधार प्रमाणीकरण युक्त डीलर प्वाइंट योजना) प्रारंभ हो रही है। गाड़ी की रसीद कटते ही जैसे टैक्स जमा होगा नंबर स्वत ही जेनेरेट होकर रसीद पर आ जाएगा।

यूपी में अब जुगाड़ से वाहनों के अच्छे नंबर लेने की व्यवस्था खत्म।

लखनऊ,।  यूपी में नई गाड़ी के लिए अच्छा नंबर पाने को अब जुगाड़ नहीं चलने वाला है। शुक्रवार शाम से नई व्यवस्था (आधार प्रमाणीकरण युक्त डीलर प्वाइंट योजना) प्रारंभ हो रही है। गाड़ी की रसीद कटते ही जैसे टैक्स जमा होगा नंबर स्वत: ही जेनेरेट होकर रसीद पर आ जाएगा। व्यवस्था ऑनलाइन होने के कारण डीलर भी इसमें कोई हेरफेर नहीं कर पाएगा। इसके साथ ही अस्थाई नंबर लेने की जरूरत भी खत्म हो जाएगी। परिवहन मंत्री अशोक कटारिया शुक्रवार दो बजे इस नई व्यवस्था का लोकार्पण करेंगे। शाम पांच बजे तक कार्यक्रम चलेंग

इस मौके पर प्रमुख सचिव आरके सिंह, परिवहन आयुक्त धीरज साहू, उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक नवदीप रिनवा, एडीजी ट्रैफिक समेत कई अन्य विभागों के अधिकारी रहेंगे।

अभी जब वाहन स्वामी गाड़ी खरीदता है तो उसकी रसीद कटती है। उस पर न्यू लिखा हाेता है। अपर परिवहन आयुक्त डीके त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार शाम से यह व्यवस्था शुरू हो रही है। इसमें डीलर को भी पता नहीं लगेगा कि कौन सा नंबर आने वाला है। रैंडमली प्रक्रिया चलती रहेगी। किस एजेंसी या डीलर के हिस्से कौन सा नंबर आएगा यह पता नहीं चल सकेगा। टैक्स जमा करने के बाद कागजात पूरे आनलाइन होते ही नंबर प्रिंट हो जाएगा। इसके बाद इलेक्ट्रानिक फाइल आरटीओ कार्यालय को भेजी जाएगी और कागजी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरसी जारी होगी

वीआईपी नंबर के लिए लेना होगा पहले नंबरः

अपर परिवहन आयुक्त के मुताबिक वीआईपी नंबर की चाहत रखने वाले वाहन स्वामी को अब पहले निर्णय होगा। वाहन खरीदने से पहले आनलाइन नंबर की नीलामी प्रक्रिया में भाग लेकर नंबर प्राप्त करना होगा। पसंद के नंबर की रसीद और एलाटमेंट लेटर डीलर को गाड़ी खरीदते वक्त संबंद्ध कर देगा जिससे वाहनस्वामी को मनमाना नंबर मिल सके

 शुक्रवार को होंगे ये आयोजनः

-राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम की शुरुआत पूर्वाह्न साढ़े दस बजे होगी।

-चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

-दो बजे परिवहन मंत्री अशोक कटारिया 14 गुड सेमेरिटन का सम्मान करेंगे।

-नई डीलर प्वाइंट योजना का लोकार्पण

-क्विज और चित्रकला प्रतियोगिता के करीब 38 लोगों का सम्मान।

-शाम साढ़े चार बजे स्कूटी रैली का शुभारंभ करेंगे। 1090 पर उसका समापन होगा।

-इस दौरान अलग-अलग संस्थाओं के रोड सेफ्टी पर प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम।

-काव्य पाठ, कवियों का सम्मान।

-रोड एक्सीडेंट इन यूपी 2021 में तैयार की गई पुरस्तक का विमोचन होगा

-सड़क हादसे रोकने के लिए विभाग द्वारा तैयार की गई फिल्म दिखाई जाएगी।

-चित्रकला और क्विज प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया जाएगा।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.