हिंदू एकता महाकुंभ : जगद्गुरु के बुलावे पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह बोले- प्रत्येक हिंदू का सौभाग्य

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

चित्रकूट में हिंदू एकता महाकुंभ की तैयारियां तेजी से जारी हैं पद्मविभूषण तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की ओर से कार्यक्रम संयोजक आमंत्रण लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलने गए थे। मध्यप्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद वीजी शर्मा को भी न्योता दिया है

चित्रकूट में होगा तीन दिवसीय आयोजन ।

चित्रकू। तपोभूमि पर प्रस्तावित ऐतिहासिक हिंदू एकता महाकुंभ के लिए जगद्गुरु के बुलावे पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना जवाब भेज दिया है। उन्होंने पद्मविभूषण तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य का न्योता को स्वीकार किया है और महाकुंभ में आमंत्रण प्रत्येक हिंदू का सौभाग्य बताते हुए शामिल होने की सहमति दी है। महाकुंभ में अतिथियों को आमंत्रित करने के लिए जगद्गुरु ने कार्यक्रम संयोजक आचार्य रामचंद्र दास और प्रधानसेवक कटनी विधायक संजय सत्येंद्र पाठक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। शनिवार को जगदगुरु ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से भेंट की।

आचार्य रामचंद्र दास ने बताया कि गुरुजी ने सीएम चौहान को आमंत्रित करते हुए कहा कि चित्रकूट मिलाप की भूमि रही है। यह गृह धर्म और राजधर्म को एकात्म करने वाली धरती है। यहां की भूमि से हिंदू मतभेदों का शमन किया जाना है, इसलिए इसमें देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि की उपस्थिति आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण को स्वीकार करते हुए महाकुंभ में शामिल होने को प्रत्येक हिंदू का सौभाग्य बताया है। मध्यप्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद वीजी शर्मा को भी न्योता दिया है

भगवामय नजर आ रही धर्मनगरी

प्रभु श्रीराम की तपोभूमि वैसे भी धार्मिक स्थली है लेकिन हिंदू एकता महाकुंभ की तैयारियों ने माहौल बदल दिया है। चारों ओर भगवामय नजर आ रहा है। 15 दिसंबर से हिंदू एकता महाकुंभ आयोजन स्थल पर मंदिर के रूप में कुटिया का निर्माण किया गया है। परिसर में भगवा झंडे लहरा रहे हैं और पंडाल भी भगवा रंग से सजाया जा रहा हैं। सभा स्थल पर भीड़ जुटाने के लिए गांव गांव में जाकर कार्यकर्ता आमंत्रित कर रहे हैं। इसमें संत महात्मा, राजनीतिक हस्तियों और फिल्म अभिनेता भी शामिल होंगे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.