आइआइए के एएमयू इंजीनियर छात्र होंगे नालेज पार्टनर, जानिए विस्‍तार से

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

सचिव मनीष बंसल बताया कि एसोसिएशन उद्योगों को तकनीक व आर्थिक उन्नति के लिए प्रयासरत है। आत्मनिर्भर भारत के लिए उद्योगों के आधुनिकीकरण होना बेहद जरुरी है। हम एएमयू व अन्य ऐसी ही शैक्षणिक संस्थानों से तकनीक लेंगे

एएमयू प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक होने जा रही है।

अलीगढ़,। ताला-हार्डवेयर व रक्षा हथियारों में प्रयोग किए जाने वाले कलपुर्जे व पार्ट्स तैयार करने के लिए अलीगढ़ उद्यमियों को अत्याधुनिक मशीन व अन्य संसाधन मुहैया कराए जाएंगे। फैक्ट्रियों में तकनीक व प्रोडेक्ट की क्वालिटी को लेकर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आइआइए) की अगुवाई में एएमयू इंजीनियर छात्र उत्पादन निर्माताओं के नालेज पार्टनर होंगे। इसे लेकर बुधवार ताला नगरी सेक्टर टू स्थित स्पाइडर कंपनी सभागार एएमयू प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक होने जा रही है। जहां आपसी सहमति बनेग

आत्‍मनिर्भर भारत के लिए बेहद जरूरी

सेंटर प्वाइंट स्थित रेस्टोरेंट में मंगलवार को पत्रकारों को आइआइए अलीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष शलभ मित्तल व सचिव मनीष बंसल बताया कि एसोसिएशन उद्योगों को तकनीक व आर्थिक उन्नति के लिए प्रयासरत है। आत्मनिर्भर भारत के लिए उद्योगों के आधुनिकीकरण होना बेहद जरुरी है। हम एएमयू व अन्य ऐसी ही शैक्षणिक संस्थानों से तकनीक लेंगे। उनकी लैब व वर्कशाप का प्रयोग कराएंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर एएमयू के मैकेनिकल, सिविल, केमिकल, आइटी, इलैक्ट्रानिक इंजीनियरिंग विभाग के संसाधनों का प्रयोग किया जाएगा। एएमयू प्रतिनिधि मंडल के साथ उद्योगों के तकनीक, जाब वर्क, आधुनिक संसाधन, किसी भी पार्ट के निर्माण प्रक्रिया समझना व विकसित करने, सेंपल प्रोटोटाइप विकसित करने व उत्पादों में सुधार व विकास, डिफेंस इंडस्ट्रीज कारिडोर अलीगढ़ नोड के निवेशकों के लिए एएमयू के इंजीनियर छात्र नालेज पार्टनर होंगे। से लेकर बुधवार ताला नगरी सेक्टर टू स्थित स्पाइडर कंपनी सभागार एएमयू प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक होने जा रही है। जहां आपसी सहमति बनेगी।

ये रहे मौजूद

कोषाध्यक्ष जितेंद्र गोयल व मीडिया प्रभारी आलोक झा ने बताया कि एएमयू प्रतिनिधि मंडल में डीन प्रो. परवेज मुस्तजाब, प्रिंसिपल प्रो. एमएम सूफियान बेग, चेयरमैन इलैक्ट्रोनिक इंजीनियरिंग विभाग प्रो. इकराम बेग, चेयरमैन मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग प्रो. मोहम्मद मुजम्मिल, वूमेन पालिटेक्निकल की प्रिंसिपल डा. सलमा शाहीन, प्रो. एकराम खान, चेयरमैन डिपार्टमेंट आफ इलैक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग के चेयरमैन प्रो. एकराम खान भाग लेंगे। इस मौके पर दीपक गर्ग मौजूद थे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.